ये हैं भारत के सबसे महंगे B.Tech कॉलेज, जाने क्यों है फीस लाखों में

Expensive Colleges in India

Published - 10 January, 2024

भारत के टॉप कॉलेज हर साल अकेडमिक से लेकर बेसिक Structure तक कई नए-नए सुधार कर रहे हैं, और साथ ही हर साल इनकी फीस में भी बढ़ोतरी हो रही है

Expensive Colleges

इन महंगे कॉलेजेस में क्या है एडमिशन प्रोसेस, कितनी होती है Average Fees और क्या है यहाँ पर फैसिलिटीज, ये सारी जानकारी आगे बतायी गयी हैं।

क्या है खास

यह institute Innovation के लिए number 1 private institute है, यहाँ Admission के लिए आपको VITEEE परीक्षा पास करनी होती है, B.E. / B.Tech की फीस लगभग 4.9 L से 7.8 L तक है।

VIT Vellore

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी एक प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज है, यहाँ प्रवेश के लिए आपको BITSAT परीक्षा पास करनी होगी, यहाँ B.Tech कोर्स की फीस 19 लाख तक है।

BITS पिलानी

Dehradun में स्थित इस कॉलेज की 'University' Category में NIRF 2023 रैंकिंग 52 थी, फीस की बात करें तो B.E/ B.Tech की फीस 9.5 L से 18.3 L के करीब है।

UPES Dehradun 

इंजीनियरिंग में SRM यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 14th है, यहाँ आप अलग-अलग क्षेत्र में 52 कोर्स आप कर सकते हैं, B.Tech कोर्स की फीस लगभग 18 लाख तक है।

SRM यूनिवर्सिटी

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (TIET),पटियाला में स्थित एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जिसे  NAAC द्वारा “A+" ग्रेड से मान्यता प्राप्त है, यहाँ B.Tech कोर्स की फीस लगभग 14 लाख तक है।

Thapar University

LPU University लगभग 300 से अधिक UG, PG और PhD की डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज प्रदान करता है। यहाँ UG कोर्सेस फीस लगभग 16 लाख तक होती है।

LPU

Manipal University UGC से मान्यता प्राप्त एक Deemed यूनिवर्सिटी है, जिसकी NIRF रैंकिंग 6 है, यहाँ की फीस 8 लाख से 13 लाख तक है।

Manipal University

UGC, AICTE, AIU से मान्यता प्राप्त इस कॉलेज को 2005 में बनाया गया था, इस यूनिवर्सिटी की NIRF 2023 रैंकिंग B.Tech में 31 एवं MBA में 28 थी।

Amity University

डिप्लोमा पॉलिटेक्निक में बनाना है करियर, तो पास करने होंगे ये एग्जाम