Board Exam 2024
Published - 2 January, 2024
यूपी, बिहार, सीबीएसई सहित ज्यादातर राज्यों ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है, ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है।
बोर्ड परीक्षा को शुरू होने में मात्रा एक महीना बचा है और अधिकतर स्टूडेंट्स यह सोच रहे होंगे कि इस एक महीने में कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी।
आप UP, Bihar, Rajasthan या CBSE किसी भी बोर्ड के हों, तो आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से बताएंगे कि एक महीने में आप कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
अगर आप सभी सब्जेक्ट का सैंपल पेपर सॉल्व कर रहे हैं तो यह आपको एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में काफी मदद करेगा।
आप डायग्राम, ग्राफ, टेबल, फ्लो चार्ट की अच्छे से प्रैक्टिस करें क्योंकि आप प्रश्नों के उत्तर में इन चीजों का उपयोग करके अपने उत्तर रिच और अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
आप अपनी hand Writing को जरूर सुधारें क्योंकि आप जितना ही साफ और अट्रैक्टिव आंसर लिखेंगे आपको उतना ही अच्छा स्कोर मिल सकता है।
सभी सब्जेक्ट के उत्तरों के लिए एक फॉर्मेट जरूर सेट करें जिसमें हेडिंग, सब-हेडिंग, पैराग्राफ और पॉइंटर्स को आप अच्छे से सेट कर सकते हैं।
मैथ्स और फिजिक्स में स्टेप्स के मार्क्स भी दिए जाते हैं तो ऐसे में आप सभी न्यूमेरिकल को स्टेप बाई स्टेप सॉल्व करने का अभ्यास जरूर करें।
आपको इस चीज की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए कि सभी सवालों के जबाब सही और सटीक लिखें हों, उत्तर में शब्दों को बढ़ाने के लिए कुछ भी न लिखें।
आपने अक्सर देखा होगा की कई बच्चे उत्तर पुस्तिका पर कई कलर के पेनों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐसा बिलकुल नही करना है सिर्फ नीला और काला पेन ही यूज करें।
जो भी लॉन्ग फॉर्मेट प्रश्न हैं उनके उत्तर को आप पैराग्राफ और पॉइंटर में बाँट लें और सटीक जवाब के साथ अपने उत्तर को अट्रैक्टिव बनाएं।