एक महीने में ऐसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, 95% पक्के 

Board Exam 2024 

Published - 2 January, 2024

यूपी, बिहार, सीबीएसई सहित ज्यादातर राज्यों ने साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है, ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है।

Board Exam 2024

बोर्ड परीक्षा को शुरू होने में मात्रा एक महीना बचा है और अधिकतर स्टूडेंट्स यह सोच रहे होंगे कि इस एक महीने में कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी।

एक महीना है मात्र

आप UP, Bihar, Rajasthan या CBSE किसी भी बोर्ड के हों, तो आज हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से बताएंगे कि एक महीने में आप कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Board Exam Tips

अगर आप सभी सब्जेक्ट का सैंपल पेपर सॉल्व कर रहे हैं तो यह आपको एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में काफी मदद करेगा।

सैंपल पेपर

आप डायग्राम, ग्राफ, टेबल, फ्लो चार्ट की अच्छे से प्रैक्टिस करें क्योंकि आप प्रश्नों के उत्तर में इन चीजों का उपयोग करके अपने उत्तर रिच और अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

डायग्राम और ग्राफ

आप अपनी hand Writing को जरूर सुधारें क्योंकि आप जितना ही साफ और अट्रैक्टिव आंसर लिखेंगे आपको उतना ही अच्छा स्कोर मिल सकता है।

हेंड राइटिंग पर ध्यान दें

सभी सब्जेक्ट के उत्तरों के लिए एक फॉर्मेट जरूर सेट करें जिसमें हेडिंग, सब-हेडिंग, पैराग्राफ और पॉइंटर्स को आप अच्छे से सेट कर सकते हैं।

फॉर्मेट बनाएं

मैथ्स और फिजिक्स में स्टेप्स के मार्क्स भी दिए जाते हैं तो ऐसे में आप सभी न्यूमेरिकल को स्टेप बाई स्टेप सॉल्व करने का अभ्यास जरूर करें।

मैथ्स और फिजिक

आपको इस चीज की प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए कि सभी सवालों के जबाब सही और सटीक लिखें हों, उत्तर में शब्दों को बढ़ाने के लिए कुछ भी न लिखें।

सही और सटीक लिखें

आपने अक्सर देखा होगा की कई बच्चे उत्तर पुस्तिका पर कई कलर के पेनों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐसा बिलकुल नही करना है सिर्फ नीला और काला पेन ही यूज करें।

पेन का रखें विशेष ध्यान

जो भी लॉन्ग फॉर्मेट प्रश्न हैं उनके उत्तर को आप पैराग्राफ और पॉइंटर में बाँट लें और सटीक जवाब के साथ अपने उत्तर को अट्रैक्टिव बनाएं।

लॉन्ग आंसर को बाँट लें

UP बोर्ड 2024 परीक्षा की तैयारी के लिए, यहाँ से करें सैंपल पेपर डाउनलोड