Psychology Counselling
Published - 2 January, 2024
CBSE बोर्ड 2024 की थ्योरी परीक्षाएं शुरू होने में लगभग एक महीना ही शेष बचा है और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी हैं।
2024 में CBSE बोर्ड ने 10th और 12th के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक मनोविज्ञान परामर्श यानि Annual psychological counselling प्रोसेस शुरू किया है।
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए मनोविज्ञान परामर्श प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू कर दी है, इस प्रोसेस को परीक्षा के समय स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श से जोड़ा गया है।
CBSE द्वारा दी जानकारी के मुताबिक 10th, 12th के स्टूडेंट्स को Interactive Voice Response System (IVRS), Podcast और tele-counselling की सुविधा दी जाएगी।
CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए IVRS सुविधा 24x7 टोल-फ्री नंबर - 1800-11-8004 पर फ्री उपलब्ध कराई गई है।
IVRS से आपको स्ट्रेस-फ्री Preparation, टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट, FAQs और CBSE कार्यालयों के महत्वपूर्ण संपर्क डिटेल्स के बारे में सुझाव मिल सकता है।
आपको बता दें कि Interactive Voice Response System (IVRS) के माध्यम से आप हिंदी और अंग्रेजी दोनी ही भाषाओं से सहायता ले सकते हैं।
IVRS के अलावा CBSE बोर्ड ने एक वॉलेंट्री और टेली-काउंसलिंग सुविधा भी शुरू की है जोकि Monday से Saturday तक सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
टेली-काउंसलिंग की सेवा 65 प्रोफेशनल्स द्वारा दी जाएगी जिसमें CBSE से Associated सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल ट्रेंड काउंसलर्स, स्पेशल टीचर्स और मनोवैज्ञानिक शामिल होंगे।
CBSE बोर्ड की जानकारी के हिसाब से 65 प्रोफेशनल्स काउंसलर में से 52 काउंसलर भारत के हैं और 13 काउंसलर इंटरनेशनल लेवल पर उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि 13 विदेशी काउंसलर नेपाल, जापान, दोहा-कतर, ओमान (मस्कट) और संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, रास-अल-खैमा) जैसे स्थानों पर उपलब्ध होंगे।
CBSE बोर्ड द्वारा पॉडकास्ट की सुविधा ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी जोकि सभी विषयों के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वज में प्रदान की जाएगी।