GATE 2024 Admit Card
Published - 3 January, 2024
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने 2024 सत्र के लिए Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2024 के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए हैं।
आप GATE 2024 के एडमिट कार्ड IISc बेंगलुरु की ऑफिसियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
GATE 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Candidates को अपनी Registration ID और Password से Log In करना होगा, इसीलिए डाउनलोड करते समय अपने पास ये डिटेल्स रखें।
Official Website पर "GATE 2024 Admit Card" के अंतर्गत उपलब्ध "Log In" पर क्लिक करें,अपनी Registration ID, Password और Captcha डालकर Log In करें।
Download करने के बाद Admit card को प्रिंट करा लें एवं परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएं, क्यूंकि बिना Admit Card के परीक्षा केंद्र में Entry नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड के साथ आपको एक Valid Photo ID भी अपने साथ लानी होगी, जिसमे फोटो Clear होनी जरूरी है ताकि जांचकर्ता आपको पहचान पाए।
Valid Photo ID के तौर पर आप Passport, Pan Card, Voter ID Proof, Aadhar Card, Driving License आदि में से एक ले जा सकते हैं।
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु द्वारा Gate 2024 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।
GATE 2024 परीक्षा दो Shift में आयोजित की जाएगी, जिसका समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।
GATE एडमिट कार्ड पर, उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्रों, शहरों, पेपर के समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा के दिन के Instruction की Details देख सकते हैं।