CLAT के अलावा इन Exams से मिलता है Top Law Colleges में एडमिशन

Admission in LAW Colleges

Published - 16 January, 2024

CLAT (Common Law Admission Test) परीक्षा से भारत में 22 national-level government University में Admission किये जाते हैं, कई Private Law Colleges में भी इस परीक्षा के Score से Admission किए जाते हैं।

CLAT परीक्षा

CLAT 2024 की Counselling फिलहाल चल रही है, जो छात्र CLAT परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल नहीं कर पाए या जो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें इन 22 NLU में Admission नहीं मिलेगा। 

CLAT 2024 Counselling

यदि आप LAW Colleges में Admission लेना चाहते हैं तो आप आगे बताई गयी अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए Apply कर सकते हैं।

अन्य Entrance Exam

CUET PG के Registration 24 जनवरी 2024 से शुरू होंगें, इस Exam Score से आप  DU, BHU, HNGBU और Guru Ghasidas Vishwavidyalaya में Admission ले सकते हैं।

CUET PG LLM 2024 

यह प्रवेश परीक्षा तीन वर्षीय LLB course में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, इसके लिए आप 24 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार Official Website (nls.ac.in) से भी जानकारी ले सकते हैं।

NLSAT

Maharashtra CET के लिए आप 11 January 2024 से Apply कर सकते हैं, जिसकी Form Fees 600 से 800 के बीच होगी, आप Official Website (cetcell.mahacet.org) में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

MH CET LAW

Symbiosis Law Admission Test 2024 परीक्षा 5 मई, 2024 और 11 मई, 2024 को online mode में आयोजित की जाएगी, इसके लिए आप 12 अप्रैल, 2024 तक Apply कर सकते हैं।

SLAT 2024

IIT Kharagpur के LAW Entrance Exam 'IIT Kharagpur RAT 2024' के लिए आप 1 December 2023 से 31 January 2024 तक Apply कर सकते हैं।

IIT Kharagpur RAT

इस विश्वविद्यालय में BA LLB प्रवेश परीक्षा के लिए Registration जून या जुलाई में किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट caluniv.ac.in देख सकते हैं।

Calcutta University 

उम्मीदवार Lucknow University के LLB कोर्सेज में शामिल होने के लिए Lucknow University LLB Entrance Test दे सकते हैं, परीक्षा की Details इस वेबसाइट kouniv.ac.in पर उपलब्ध होंगी।

Lucknow University 

इस दिन आएगा AIBE XVIII 2023 रिजल्ट, जाने कितनी जा सकती है, Cutoff