NDA 2024 Exam Pattern
Published - 22 January, 2024
NDA & NA Exam संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल दो अलग-अलग Session में आयोजित की जाती है। इस साल NDA & NA exam 21 April 2024 को आयोजित की जाएगी।
UPSC द्वारा भारत सेना के तीनो Branches (Indian Army, Navy, Air Force) में Officer पदों के चयन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है
NDA 2024 परीक्षा कुछ समय बाद आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारी के लिए उम्मीदवारों का Exam Pattern जानना जरुरी है।
UPSC NDA परीक्षा 2024 Offline Mode (pen and paper mode) द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमे Objective Type Question पूछे जायेंगें।
NDA परीक्षा में दो पेपर होते हैं, Mathematics और General Ability Test (GAT), हर पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट दिए जाते हैं।
NDA 2024 के Math's पेपर में आपसे Total 120 questions पूछे जायेंगें, जबकि GAT का पेपर 150 questions का होगा।
NDA Marking scheme अनुसार, mathematics में सही उत्तर देने वाले उम्मीदवारों को 2.5 अंक एवं GAT में सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे, यानि कि total पेपर 900 Number का होगा।
NDA 2024 की Negative Marking Scheme अनुसार परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए, Total marks में से 1/3 marks काट दिए जायेंगें।
Written Exam में Selected Candidates को SSB Interview के लिए बुलाया जायेगा, जोकि 5 दिन तक चलता है।
SSB Interview Stage I में Officer Intelligence Rating (OIR) tests शामिल हैं, जबकि Stage II में Interviews, Group Testing Officer Tasks, Psychology Tests और Conference शामिल है।