ये हैं Arts Stream के Best Courses, Jobs से लेकर सैलरी की पूरी डिटेल्स

Best Arts Stream Courses of 2024 

Published - 30 January, 2024

हर साल सबसे ज्यादा Students Arts Stream से होते हैं इस Stream के Students के पास  बहुत सारे विकल्प हैं जिन्हे आप अपने Interest अनुसार चुन सकते हैं। ऐसे ही कुछ Courses के बारे में आगे बताया गया है।

Arts Stream Courses

आगे बताये गए Courses की Fees 10000 से 500000 तक के बीच होती है ,एवं Courses पूरा करने के बाद आप 3 LPA से 10 LPA तक Salary पा सकते हैं।   

Fees & Salary

इस course में Education के साथ Students की Skills में भी सुधार किया जाता है इस course के बाद आप एक art teacher, writer, fine artist, actor आदि में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स में शुरुआती सैलरी 15-30 हज़ार महीना हो सकती है 

BA Fine Arts

यदि आपको News, Media में Interest है तो B.M.M. Course आपके लिए Best Option होगा, इसमें आप Journalism, media marketing और social media management जैसी job Profile के लिए Apply कर सकते हैं।

Bachelor of Mass Media

यह सबसे ज्यादा Trending कोर्स में से एक है, जिसे आप 3 महीने से 1 साल के बीच पूरा कर सकते हैं एक Average digital marketing candidate की salary 3,5000 LPA है।

Digital Marketing 

यह Course, Bachelor of Arts और Bachelor of Law का Combination है। LLB degree का scope केवल भारत तक ही सीमित नहीं है आप global Level पर भी इस Degree से Law Practice कर सकते हैं।

BA LLB

BHM Course Career Prospective से एक बहुत ही अच्छा विकल्प है क्यूंकि यह Industry काफी बड़ी और Demanding है इसीलिए इसमें कभी भी Employment की कमी नहीं देखी जाती है।

BHM in Hospitality & Travel

इस Course की demand IT Industry में भी है इसे आप Rs. 5000/- से Rs. 3,00,000/- तक में पूरा कर सकते हैं, हालंकि यह fees आपके course के level, Time Period और Institute की location पर भी निर्भर करती है 

Web Designing 

B.F.D Fashion Designing में एक UG  Degree course है, जिसमे fashion Industry के बारे में सिखाया जाता है, इस Course की Duration आपके Institute पर निर्भर करती है।

Bachelor of Fashion Design

यदि Arts Stream के बाद आप Business Industry में अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप BBA Course कर सकते हैं, BBA Student की Course के बाद Average Salary 3 LPA से 10 LPA के बीच होती है।

BBA 

BPEd course दो साल का UG course है जिसके बाद आप physical education teachers, sports coaches, fitness instructors जैसी Job Profile के लिए Apply कर सकते हैं।

Bachelors of Physical Education

Interior Designing Course आप  UG, PG, Diploma और certification levels पर कर सकते हैं। इस Course की Fees आपके Institute पर निर्भर होती है लगभग 15 लाख रुपये तक में यह Course पूरा हो पता है।

Interior Designing

यह Course theory और skills training का एक Great combination है, जो आपको इस Field के Professional Workplace में काफी मदद करता है। इस Course की Average Fees 50,000 से 5 lakh के बीच होती है।

Event Management

ये हैं देश के 5 सबसे सस्ते Professional Course, 2024 में ही लें Admission