Short Term Courses in Commerce
Published - 31 January, 2024
आजकल हर Field में Short term Courses काफी Trend में है ये Courses कुछ महीनों की अवधि के होते हैं, जिन्हें करने के बाद आप कम समय में एक अच्छी Salary Package की Job पा सकते हैं।
यदि आप Online एवं Offline माध्यम से Commerce Stream के Short Term Courses करना चाहते हैं, तो आप आगे बताये गए Courses के Options देख सकते हैं।
आम तौर पर यह Course 1-3 महीने का होता है, जहां आपको software को depth में समझना होगा, इसमें आपको inventory management, GST और TDS calculation आदि के बारे में सिखाया जाता है।
IIBF द्वारा यह Certificate Course करवाया जाता है जिसके लिए आपको Entrance Exam पास करना होता है, इस course की अवधि 6 माह से 1 साल तक होती है।
ये सबसे ज्यादा trending Courses में से एक है जिसमे Candidates को Email Marketing और Search Engine Optimization, fundamentals Marketing जैसे Topics के बारे में सिखाया जाता है।
इस Course को करने के बाद आप GST compliances में या e-filing expert, tax advocate आदि के तौर पर काम कर सकते हैं, या आप GST पर content भी लिख सकते हैं।
यदि आप private banking sector में काम करना चाहते हैं और interviews Crack नहीं कर पा रहे है, तो यह Course आप लिए फायदेमंद होगा, इसमें आपको banking industry की Knowledge दी जाएगी।
यह Course आपको e-commerce Industry में jobs पाने में मदद करेगा। इस Course की अवधि 6 माह है जिसे आप Commerce Field में Graduate होने के बाद कर सकते हैं।
यह Course इस तरह से Design किया गया है ताकि Student Rural Market को समझ पाएं और Develop करने में मदद कर पाएं, क्यूंकि कई organizations इस Field के लिए हर साल Vacancy निकालती हैं।