B.tech CSE Vs BCA
Published - 29 January, 2024
12th के बाद यदि आप अपना Career Computer Field में बनाना चाहते हैं और BTech CS और BCA Course में Confuse है तो आगे बताई गयी जानकारी आपके लिए Helpful होगी।
Bachelor of Technology (BTech) एक 4 साल का UG course है जो 8 semesters में बंटा हुआ है, इस Course में Students को computer hardware और software के practical और theoretical knowledge दी जाती है।
यदि आपने 10+2 Physics, Chemistry और Mathematics से की है और आपके total 50% से ज़्यादा Marks हैं तो आप इस Course के लिए Apply कर सकते हैं।
B.Tech CSE के Top Colleges में Admission आप इन Entrance Exams (JEE Main, VITEEE, SRMJEEE, BITSAT, MET, COMEDK UGET, AP EAMCET, KIITEE) को देकर पा सकते हैं।
Bachelor of Computer Applications (BCA) यह 3 साल का UG Degree Course है इस Course के अंतर्गत Computer Application and Information Technology के बारे में सिखाया जाता है।
BCA degree Course के लिए हर Stream के Candidates apply कर सकते हैं हालंकि यह Criteria उस College पर भी निर्भर करता है जहाँ आप Apply करना चाहते हैं।
BCA Course में Admission के लिए आप CUET, SET, IPU CET, MET, DSAT, CUCET इन Entrance Exams में खुद को Register कर सकते हैं।
BCA की पूरी Fees लगभग 2 से 4.5 लाख तक होती है, वहीं B.Tech Course की Fees लगभग 3.5 से 12 लाख के बीच होती है, यह Range College पर भी निर्भर करती है।
BCA Candidates Computer Programmer, Website Developer, Software Tester एवं B.Tech के Software Engineer, Web Developer, Network Engineer, Software Quality Analyst आदि Jobs पर काम करते हैं।
BCA Degree Candidates की Average Salary 2 से 8 लाख तक होती है, और B. tech के Candidates 4 से 20 लाख तक Salary लेते हैं हालांकि अच्छे Institutes के Students को करोड़ों का Package भी ऑफ़र किया जाता है।
Companies द्वारा B.Tech को ज़्यदा Preference दी जाती है लेकिन यदि आपको Computer Science में Interest है और आपने 12th Science Stream से नहीं किया है तो आपके लिए BCA भी अच्छा Option हो सकता है।