Top IITs 2024
Published - 1 February, 2024
अधिकांश स्टूडेंट्स IITs और NITs से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन टॉप IITs या NITs में एडमिशन लेने के लिए JEE Main परीक्षा को पास करना होता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Main 2024 के दूसरे सत्र की परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा।
साल 2024 में अगर आप IIT कॉलेजस में एडमिशन लेके बीटेक कोर्स करने के बाद करोड़ों का पैकेज चाहते हैं तो आगे जानें देश के टॉप IITs के बारे में।
IIT मद्रास भारत का सबसे प्रसिद्ध कॉलेज है जोकि 2023 की NIRF रैंकिंग में पहले स्थान पर आता है, बात अगर 2023 के उच्चतम पैकेज की करें तो यह 1.31 करोड़ प्रति वर्ष था।
IIT दिल्ली में बीटेक कोर्स की फीस लगभग 8 से 8.7 लाख रूपए है और साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 2.5 करोड़ प्रति वर्ष था, इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 2 है।
IIT बॉम्बे से बीटेक कोर्स करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है यहाँ से आपको करोड़ो का पैकेज मिल सकता है, पिछले साल यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 3.67 CPA था।
NIRF रैंकिंग में चौथे स्थान पर आने वाले IIT कानपुर को AICTE से मान्यता प्राप्त है, 2023 में यहाँ इंजीनियरिंग Highest Package 1.9 करोड़ रूपए प्रति वर्ष था।
IIT रुड़की की NIRF रैंकिंग 5 है और यहाँ बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 से 10.7 लाख रूपए है, पिछले साल यहाँ का उच्चतम पैकेज 1.30 CPA था।
जो भी स्टूडेंट्स JEE Main की परीक्षा देना चाहते हैं वह फरवरी 2024 से JEE Main के दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2024 में टॉप IITs में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को JEE Main परीक्षा पास करने के बाद JEE Advanced 2024 परीक्षा भी क्वालीफाई करनी होगी।