The Interim Budget 2024
Published - 2 February, 2024
Finance Minister Nirmala Sitharaman द्वारा Interim Budget 2024 पेश कर दिया गया है, जिसमे उन्होंने Education Budget के बारे में भी घोषणाएं की हैं।
इस Education Budget 2024 में उन्होंने Higher Education से लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों को के बारे में भी कई घोषणाएं की हैं।
Finance Minister Nirmala Sitharaman ने Interim budget 24-25 में शिक्षा मंत्रालय को ₹1.206 लाख करोड़ आवंटित किए, जोकि वित्त वर्ष 23-24 के बजट आवंटन की तुलना में 6.8% अधिक है।
Nirmala Sitharaman ने Interim Budget 2024 speech के दौरान कहा कि देश में ओर अधिक Medical colleges स्थापित किए जाएंगे।
नए Medical Colleges को बनाने के लिए एक committee का गठन किया जाएगा, जो इस से संबंधित Problems को Solve करें और अपनी राय Government को देगी।
Higher Education में 3000 नए ITIs, 7 IITs, 16 IIITs, 7 IIMs, 15 AIIMS और 390 Universities की स्थापना की गयी है।
इस Education Budget 2024 में सीतारमण जी ने यह भी बताया कि इसमें “upgradation of anganwadi centres” की योजना भी शामिल है।
मंत्री ने कहा, Skill India Mission के under लगभग 1.4 करोड़ youth को trained किया गया है और 3000 नए ITIs भी स्थापित किए गए हैं।
इस दौरान उन्होंने ये ही कहा कि Higher Education में female enrollment भी 28% बढ़ा है, STEM courses में girls और women का enrolment 43% है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।
Interim budget सरकार द्वारा पेश किया गया एक temporary financial plan है, क्योंकि उन्हें अभी 2024 में होने वाले चुनाव के कारण और नई सरकार बनने तक full budget पेश करने का अधिकार नहीं है।