Top IITs 2024
Published - 17 February, 2024
वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर के स्कोप भी बढ़ रहे हैं ऐसे में अधिकांश स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।
जो स्टूडेंट्स साल 2024 में 12th और JEE Main की परीक्षा पास करते हैं और बीटेक कोर्स के लिए इच्छुक हो तो आगे बताए गए टॉप IITs आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।
IIT मद्रास की इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग 1 है और साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 1.31 CPA था, बात अगर फीस की करें तो वह करीब 5.3 से 10 लाख रूपए है।
IIT दिल्ली में बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 से 8.7 लाख रूपए है, बात अगर 2023 के हाईएस्ट पैकेज की करें तो यह 2.5 करोड़ प्रति वर्ष था, यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है।
IIT बॉम्बे से आपका बीटेक कोर्स लगभग 8 से 20 लाख रूपए में पूरा हो जाएगा, इस कॉलेज से आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है, साल 2023 में यहाँ का उच्चतम पैकेज 3.67 CPA था।
NIRF रैंकिंग में IIT कानपुर चौथे नंबर पर आता है और यह AICTE से अप्रूवड है, पिछले साल यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 1.9 CPA था और यहाँ बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 लाख रूपए है।
IIT रुड़की की इंजीनियरिंग NIRF में 5वें स्थान पर है, बात अगर बीटेक फीस की करें तो यह लगभग 8 से 10.7 लाख रूपए है और साल 2023 में यहाँ का उच्चतम पैकेज 1.30 CPA था।
IIT खड़गपुर भी बीटेक कोर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इस कॉलेज की स्थापना 1951 में हुई थी और साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 2.68 CPA था।
IIT इंदौर को UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त है, इस कॉलेज का कैंपस एरिया लगभग 501 एकड़ में बना है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 लाख रूपए है।
2023 की इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में IIT हैदराबाद 8वें स्थान पर आता है और यह कॉलेज बीटेक कोर्स के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
2024 में 75% अंकों के साथ 12th पास करने वाले स्टूडेंट्स को JEE Main और JEE Advanced परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा, इसके बाद आप IITs में एडमिशन पा सकते हैं।