UGC NET 2024 Registration
Published - 20 February, 2024
University Grants Commission-National Eligibility Test (UGC-NET) परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है।
UGC NET परीक्षा कॉलेजों में 'Assistant professor' और 'Junior Research Fellowship' के लिए आयोजित की जाती है।
UGC NET की परीक्षा 83 Subjects में Computer Based Test (CBT) Mode में साल में दो बार जून और दिसंबर माह में करवाई जाती है।
Notification आने के बाद Candidate UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर Details देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स को बता दें की UGC NET 2024 के आवेदन April 2024 के आख़िरी सप्ताह या मई में शुरू हो सकते हैं
Candidate के पास UGC मान्यता प्राप्त College से कम से कम 55% Marks के साथ Master Degree होनी जरुरी है, आरक्षित वर्ग के लिए यह प्रतिशत 50% निर्धारित है।
जो भी Candidates JRF (Junior Research Fellowship) के लिए Apply करना चाहते हैं उनकी Upper age limit 30 years है हालांकि Assistant professor के लिए हर Age के Candidate Apply कर सकते हैं।
इस परीक्षा में Candidate जितने चाहें उतने Attempts दे सकते हैं, यानिकि UGC NET में कोई भी Attempts limit नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट अनुसार General category के Candidates के लिए application fees 1,100 रुपये है, जबकि OBC candidate के लिए यह 600 रुपये है वहीं, SC/ ST/ PwD के लिए के लिए 325 रुपये है।
आपको Aadhar Card, 10th, 12th marksheet, Graduation Certificate, Master Degree, Domicile, Photograph, Signature एवं Category Certificate अगर Applicable हो तो, ये सारे Documents Submit करने होंगें।
NTA 2024-2025 परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UGC NET परीक्षा 10 जून से 21 जून के बीच आयोजित होने की संभावना है।