Scholarship in UK University
Published - 18 April, 2024
विदेश से अपनी Higher education पूरी करना बहुत Students का सपना होता है, लेकिन कई Students Financial Problems की वजह से अपनी यह ख्यावाइश पूरी नहीं कर पाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, United Kingdom की एक Famous University द्वारा भारत, थाईलैंड और मलेशिया के Engineering Students को University में Post Graduation Degree पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप का मौका दे रही है।
यह Scholarship, British Council और UK के अन्य 49 Universities द्वारा Great Scholarship Programme का एक हिस्सा है।
इस University का नाम “University of Strathclyde” है, यह ब्रिटेन के Scotland के Glasgow शहर में स्थित है।
यूनिवर्सिटी द्वारा भारत, मलेशिया और थाईलैंड से पोस्ट-ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को £10,000 (10.51 लाख रुपये) की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गयी है।
जो भी छात्र इस scholarship के लिए apply करेंगें, उनके पास, भारत, मलेशिया और थाईलैंड का पासपोर्ट होना जरुरी है।
Apply करने वाले Candidates के पास इस College के सितंबर 2024 या जनवरी 2025 में शुरू होने वाले Academic Year का offer letter होना भी जरुरी है।
इस Scholarship के लिए बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, Naval architecture, ocean, marine engineering, aeronautical आदि Filed के Candidates apply कर सकते हैं।
जो भी Students इस Scholarship के लिए Interested हैं, वें University की Official Website पर 3 may 2024 तक Apply कर सकते हैं।