NEET UG Admit Card 2024
Published - 2 May, 2024
National Testing Agency (NTA) द्वारा NEET-UG 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
यह परीक्षा medical और dental Field में UG Degree Courses में प्रवेश के आयोजित की जाती है। इससे आप देश भर में 645 मेडिकल, 318 डेंटल, 914 आयुष और 47 पशु चिकित्सा कॉलेज में Admission ले सकते हैं।
NEET UG परीक्षा का आयोजन देश के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में 5 मई 2024 को किया जाएगा।
NTA द्वारा जारी data अनुसार, लगभग 23.81 लाख छात्रों ने NEET UG 2024 परीक्षा के लिए Registration कराया है। इनमें से 10 लाख के करीब लड़के और 13 लाख से ज्यादा लड़कियां हैं।
जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in से प्राप्त कर सकते हैं।
Candidates को Admit Card डाउनलोड करने के लिए अपने Application Number, जन्म तिथि और security pin की आवश्यकता होगी।
एडमिट कार्ड में आवेदक का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, Registration number, Exam City और Centre की Details और subject codes की जानकारी दी जाएगी।
सबसे पहले NTA की वेबसाइट (neet.ntaonline.in) पर जाएँ, यहाँ होम पेज पर "NEET UG 2024 Admit Card" के लिंक पर क्लिक करें।
अब New Page खुल जाएगा, यहाँ Application number, Date of Birth और Security Pin दर्ज करें। यदि आप सही Details डालते हैं तो आपका Admit card open हो जाएगा, इसमें सारी details Check करें।
NEET 2024 परीक्षा में 180 MCQ पूछे जाते हैं, यह परीक्षा कुल 780 Marks की होती है, एक सही Answer पर 4 Marks दिए जाते हैं, एवं एक गलत Answer पर कुल Marks से 1 नंबर काट दिया जाता है।