CBSE Board Result 2024
Published - 14 May, 2024
Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा May 2024 को सत्र 2023-2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
CBSE द्वारा जारी रिजल्ट, सभी स्टूडेंट्स आयोग की वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in में Check कर सकते हैं।
CBSE द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक एवं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं।
Academic Year 2023 - 2024 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12 वीं परीक्षाओं के लिए लगभग 39 लाख उम्मीदवारों ने Registration किया था।
बोर्ड द्वारा Result के साथ कुल pass percentage, gender-wise pass percentage और compartment exams की Details की जानकारी भी बताई जाएगी।
सबसे पहले पीछे बताई गयी किसी भी एक official website पर जाएँ, यहाँ होम पेज पर ‘CBSE Class 10th Results 2024’/CBSE Class 12th Results 2024’ पर Click करें, अब मांगी गयी Details भरें और ‘submit’ बटन पर क्लिक करें।
आपकी Screen पर आपका Scorecard खुल जाएगा, इसमें दी गयी सभी details Check करें और Download कर लें।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप अपना बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम SMS या Digilocker App से भी Check कर सकते हैं।
Marksheet में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, Subjects, Total Marks, Pass/Fail, Percentage ये सब जानकारी दी गयी हैं। इन्हे ध्यान से Check करें।