Instruction For NEET 2024
Published - 3 May, 2024
NTA द्वारा NEET UG 2024 परीक्षा रविवार 5 मई 2024 को देश 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।
जारी किये गए टाइम टेबल अनुसार NEET परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी, Candidates को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा।
NEET 2024 परीक्षा में इस साल लगभग 25 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे, जोकि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET 2024 सूचना बुलेटिन में परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश Detail में बताये हैं, जरुरी NEET 2024 Exam Instruction आप आगे देख सकते हैं।
परीक्षा हॉल में अपने साथ Admit Card के साथ एक valid Identity proof (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी,पासपोर्ट आदि) लें जाएँ, आप Transparent water बॉटल भी ले जा सकते हैं, इसके अलावा मास्क लगा कर जाएँ।
NEET 2024 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, लेकिन परीक्षा केंद्र में Entry सुबह 11:30 से शुरू हो जाएगी, एवं Last Entry दोपहर 1:30 तक दी जाएगी।
NEET 2024 Dress code के अनुसार कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन half sleeves और slippers पहनकर जाएँ, Shoes, belts, jewelry, और heels पहनकर नहीं जा सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वें बताये गए सभी Instructions पूरी तरह Follow करें, ताकि वह परीक्षा शुरू होने से पहले किसी भी मुसीबत से बचें रहें।
NEET परीक्षा 2024 में कुल 180 MCQ Question पूछे जाएगें, एक सही Answer के लिए 4 अंक दिए जाएंगें एवं एक गलत उत्तर के लिए कुल marks में से 1 नंबर काटा जाएगा, परीक्षा कुल 720 अंक की होगी।
आयोग द्वारा 2 मई 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसमे परीक्षा दिन, समय, परीक्षा केंद्र, कोड आदि की जानकारी दी गयी हैं।