Affordable Engineering Colleges
Published - 20 May, 2024
Engineering Stream के अंतर्गत Science application के साथ Technology और Mathematics का उपयोग कर machines, structures, software, hardware आदि को डिज़ाइन और Develop करना सिखाया जाता है।
एक डाटा अनुसार भारत में Engineering की डिग्री के बाद Mid-level profiles को Rs. 8 से 12 LPA एवं Senior level profiles को Rs.12 से 16 LPA Salary offer होती है।
यदि आप भी कम Fees में अच्छी Rank और Facility वाले College से Engineering करना चाहते हैं, तो आगे की Slides देखें।
इस College को NIRF ने 10th Rank दी है एवं NAAC द्वारा इसे Grade ‘A’ दिया गया है, यहाँ B.Tech Course की एक साल की Fees केवल Rs.10000/- है। जो की पूरे देश में सबसे कम Engineering Course Fees है।
इस Institute में Admission के लिएआपको ICAR AIEEA प्रवेश परीक्षा देनी होगी, यहाँ Engineering के Trending Course B.E. / B.Tech Course की fees Rs. 20 हजार के करीब है।
इस Central University की स्थापना 1920 में की गयी थी, इसकी NIRF Rank 26 है, B Tech Course की Fees यहाँ Rs. 64 हज़ार तक है। साल 2023 के Campus Placement में यहाँ का Highest Package 20 LPA था।
यह तेलंगाना state की Top University है, एवं साल 2020 में इसकी NIRF Rank 88th Number पर थी, यहाँ BE (Bachelor of Engineering) Course की First Year की Fees लगभग Rs. 35,000/- तक है।
NIRF द्वारा इस University को 73 Rank दी गयी है, यहाँ Engineering Courses में Admission JEE Score के आधार पर दिया जाता है। यदि Fees की बात करें तो B.E. / B.Tech Course की Fees लगभग Rs. 75 हजार के करीब है।
इस National Institute Technology College को NIRF द्वारा 16th नंबर पर रखा गया है, इसके अलावा QS South Asia Ranking ने साल 2024 में इसे 67th Rank दी है, यहाँ B.Tech Course की Fees Rs.1.78 लाख तक है।
यह कॉलेज Tamil Nadu में स्थित एक सरकारी engineering कॉलेज है। TNEA counselling से कैंडिडेट्स यहाँ admission पा सकते हैं। यहाँ पर एक साल की फीस 10 हज़ार रुपय से कम है।