AI Courses for Arts Stream
Published - 22 May, 2024
Artificial Intelligence (AI) Science और Technology की वह Branch है, जिसमे मशीनों को इस तरह Modify किया जाता है कि वह इंसानो की तरह सोचकर अपनी गलतियां खुद सही कर सके और इंसानो की जिंदगी को और आसान बना सके।
AI technology अभी तक कई महत्वपूर्ण काम करने में सक्षम रही है, इसीलिए इसका उपयोग हर Field (Healthcare, Agriculture, Education) आदि में किया जा रहा है, यही कारण है कि AI Skilled लोगों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
Forbes द्वारा जारी की गयी एक Report के अनुसार AI field में हर साल job opportunities 74% की दर से बढ़ रही हैं, जोकि अन्य IT Field की Growth से काफी ज्यादा है।
AI की Demand बहुत ज्यादा होने की वजह से यह न केवल Science और Engineering के छात्रों के लिए, बल्कि Arts Stream के लिए भी नौकरी के अवसर पैदा हुए हैं।
जो भी Students AI Field में Job Secure करना चाहते हैं, एवं वह Arts Stream से हैं तो वह आगे बताई गयी जानकारी से अपना Career AI बना सकते हैं।
यदि आपके 12th में 60% Marks हैं तो आप Amity University, Noida से BBA International Business with Artificial Intelligence कर सकते हैं, इसकी Fees Rs. 15.39 लाख है।
यह AI Course, MET’s School of Engineering- Thrissur, St. Joseph’s College- Irinjalakuda और KMV Jalandhar, TISS-SVE द्वारा offer किया जाता है, इस Course की Fees 1 लाख 50 हजार के करीब होती है।
वैसे अब कई Colleges AI में Diploma Course offer करते हैं, लेकिन यदि Best Colleges की बात करूं, तो आप Marathwada Institute of Technology- Aurangabad, KITS- Divili (AI) के लिए Best हैं।
यदि आप AI में Online Certificate Courses करना चाहते हैं तो आपके लिए Best Online Apps, Pickl.AI, Udacity, Edx, Swayam, Coursera आदि हैं। इसके अलावा कई Youtubers द्वारा भी AI के Courses कराये जाते हैं।