White noise texture

जून से करें JEE Advanced AAT 2024 के लिए आवेदन, यहां जानें Registration Details  

AAT 2024 Registration

Published - 24 May, 2024

White noise texture

Architecture Aptitude Test (AAT 2024) परीक्षा, IIT रूड़की, IIT खड़गपुर और IIT (BHU) वाराणसी में undergraduate Architecture (BArch) course में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। 

AAT Exam 2024

White noise texture

इस परीक्षा को IIT Madras द्वारा जारी की गयी लिस्ट के 7 Exam Center में आयोजित किया जाएगा।

7 Exam Center में होगी 

White noise texture

India Institute of Technology Madras ने Architecture Aptitude Test (AAT) 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची और Registration Date जारी कर दी हैं।

Registration Date जारी 

AAT 2024 परीक्षा में वह छात्र ही भाग ले सकते हैं, जिन्होंने JEE Advanced 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Eligibility

JEE Advanced 2024 परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 9 जून 10.00 बजे से 10 जून, 2024 शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

कब से हैं शुरू

सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in के माध्यम से Registration कर पाएँगे।

आधिकारिक वेबसाइट 

JEE AAT 2024 परीक्षा 12 जून 2024 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पेन-पेपर मोड के माधयम से आयोजित की जाएगी।

परीक्षा Date 

सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं, और यहाँ AAT 2024 के लिंक पर क्लिक करें, अब यहाँ Registration Details भरें, और लॉगिन करें।

कैसे करें Login 

मांगी गई सारी डिटेल्स भरें or "Submit" पर क्लिक करें, या फॉर्म को आगे की ओर से डाउनलोड करें।

Details भरें 

JEE Mains 2024 Session 2 Result

JEE Advanced AAT 2024 परीक्षा का रिजल्ट 14 June 2024 को शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा।

परिणाम

सिर्फ Science ही नहीं Arts बैकग्राउंड के छात्र भी बना सकते हैं AI में करियर