White noise texture

AICTE ने शुरू किया करियर पोर्टल, अब छात्रों को मिलेगी बड़ी कंपनियों में जॉब्स

AICTE Career Portal 

Published - 1 June, 2024

AICTE Latest Update 2024
White noise texture

इंजीनियरिंग के छात्र जो अपने ही शहर में job करना चाहते हैं उनके लिए है बड़ी खबर, अब अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) Job ढूंढ़ने में आपकी मदद करेगा।   

Job ढूंढ़ने में मिलेगी मदद

White noise texture

All India Council for Technical Education (AICTE) एक Government संस्था है, यह भारत में technical education और management education system के development और Coordination के लिए जिम्मेदार होती है।

AICTE

White noise texture

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AICTE द्वारा Tech Students के लिए एक Career portal, launch किया गया है, इस portal की मदद से students अपनी skills के अनुसार jobs ढूंढ पायेंगें और Jobs के लिए apply कर पायेंगें।

Career portal

इस करियर पोर्टल में Flipkart से लेकर Paytm, Zomato,Tech Mahindra और Jio जैसी कंपनियों को जोड़ा गया है। छात्र इन कंपनियों के अलग-अलग branches में jobs के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सभी बड़ी companies है linked

इस Portal ने 30 लाख से ज्यादा students के लिए jobs और internship opportunities देने का Target रखा है। जिस पर यह लगातार काम हो रहा है।

30 लाख से ज्यादा Jobs

इस portal में एक AI assisted भी है, जो limited inputs से एक professional resume तैयार करेगा,  हालाँकि इसमें students Format, Template, highlight achievements आदि को अपने अनुसार चुन सकते हैं।

Resume बनाने में मदद

AICTE के इस पोर्टल पर 180 से ज़्यादा professional communities हैं, जिनमें working professionals और industry experts शामिल हैं। Students इनसे jobs requirements, interview preparation से सम्बंधित सवाल पूछ सकते हैं।

पूछ सकते हैं सवाल

Registration के बाद छात्रों को new job opportunities, recruiter interest और application status आदि का Notification भेजा जाएगा, जिससे वह हर time Updated रह पाएं।

छात्रों को मिलेगा लाभ 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे छात्र use कर पाएंगे, क्यूंकि यह पोर्टल मोबाइल-फ्रेंडली है, जिससे लैपटॉप या कंप्यूटर रखने की जरुरत नहीं होगी।

मोबाइल-फ्रेंडली है

AICTE छात्रों को अमेरिका की Silicon Valley घूमने का मौका भी दे रहा है। इसके लिए छात्रों को एक Test पास करना होगा, रिपोर्ट के मुताबिक, इस competition के लिए अभी तक लगभग 10,000 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Silicon Valley में घूमने का मौका

ये हैं Delhi University के Top Colleges 2024, ऐसे मिलेगा admission