CBSE Board 10वीं का रिज़ल्ट आज 12 May को जारी कर दिया है।
रिज़ल्ट देखने के लिए छात्रों को CBSE की अफ़िशल website - cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
रिज़ल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना “Roll No”, "date of birth", और "school number" दर्ज करना होगा।
10वीं के रिज़ल्ट की बात करें तो इस साल का पास प्रतिशत 93.12% रहा
सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2023 में 1,95,799 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 44,297 छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
रिज़ल्ट देखने के लिए छात्र SMS, IVRS, और DigiLocker का भी सहारा ले सकते हैं।
CBSE 10th result 2023 के लिए यहाँ देखें।
swipe up फ़ोर result