12वीं के बाद PCB stream के छात्रों का सपना होता है की वो मेडिकल के क्षेत्र में career बनाएँ ।

मेडिकल छात्रों के लिए बहुत ही रोमांचक और उत्तम करियर विकल्प हो सकता है।

मेडिकल क्षेत्र में सबसे पसंदीदा career है MBBS डॉक्टर, जिसके लिए लाखों युवा हर साल NEET इग्ज़ैम देते हैं

MBBS डॉक्टर बनने के लिए आपको NEET entrance exam पास करना होता है 

NEET exam अच्छे अंकों से पास करने के बाद ही आप Medical colleges में admission ले सकते हैं ।

NEET exam हर साल नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) द्वारा कराया जाता है

यह देश का एकमात्र UG Medical entrance exam हैं, जिसको पास करना अनिवार्य होता है

बता दें की साल 2023 के लिए NEET रेजिस्ट्रेशन चल रहें हैं

5.5 सालों की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र सरकारी या private अस्पतालों में अपनी सेवाएँ दे सकते हैं