बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं

बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड चेयरमैन ने रिज़ल्ट की अधिकारिक घोषणा की

इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज कुल 81.4 प्रतिशत रहा है

रिज़ल्ट देखने के लिए छात्रों को BSEB की अफ़िशल साइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा

इस बार मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 489 अंक हासिल कर 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉप की है 

दूसरे स्थान पर दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक हासिल किए हैं

 यदि अफ़िशल साइट क्रैश हो रही है तो छात्र SMS  के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते है

   इसके लिए फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं और BIHAR10 टाइप कर बिना स्पेस दिए रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेजें

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था