QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग साल 2023 के लिए जारी कर दी गयी हैं

आपको बता दें QS विश्वस्तर पर अपनी वर्ल्ड रैंकिंग के लिए जाना जाता है

इस साल की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थान शामिल किए हैं

इस साल भारत के कयीं top colleges नें QS रंकिंग्स में जगह बनायी है। आयिए जानते हैं इनके बारे में

IIT Bombay नें Engineering & Technology में वर्ल्ड में 47 रैंक प्राप्त की है

Saveetha Institute of Medical And Technical Sciences (SIMATS) नें dentistry subject में वर्ल्ड में 13 रैंक प्राप्त की है

वहीं अगर बात sociology की करें तो JNU और Delhi University नें top 100 में जगह बनायी है

IIT दिल्ली का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम वैश्विक स्तर पर 49वें स्थान पर रहा

कुल 66 भारतीय विश्वविद्यालयों ने 38 विषयों में रैंकिंग में जगह बनाई है, जिनमें से 17 विभिन्न विषयों में शीर्ष 100 रैंकिंग पर है।