हर साल देश में लाखों युवा सेना में अफ़सर बनने का सपना देखते हैं 

Defence Field में नौकरी युवाओं के बीच काफ़ी लोकप्रिय है

वजह है Adventurous career, Respect & Job Security

बहुत से युवा देश सेवा के जुनून से प्रेरित होकर, फ़ौज में जाते हैं

आयिए बात करते हैं, Entrance Exams जिनको पास करके आप बन सकेंगे सेना में अफ़सर

NDA & NA और CDS इग्ज़ैम UPSC द्वारा साल में दो बार कराया जाता है 

NDA II 2023 और CDS II के ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म 17 मई से जारी कर दिए गए हैं

NDA & CDS इग्ज़ैम पास करके छात्र Indian Defence फ़ॉर्सेज़ join कर सकते हैं

अगर बात Eligibility की करें तो NDA के लिए छात्रों को 12वीं appearing या पास करनी होगी

वहीं CDS इग्ज़ैम में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को ग्रैजूएशन पास करना पड़ता है