NEET 2023 रिज़ल्ट NTA द्वारा 13 जून को देर रात जारी कर दिए हैं 

NEET UG परीक्षा NTA द्वारा 7 मई को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी  NEET UG result अफ़िशल वेब्सायट - neet.nta.nic.in से देख सकते हैं

कुल मिलाकर 11,45,976 छात्रों ने NEET UG 2023 परीक्षा पास की है

720 में से 720 नंबरों के साथ प्रभंजन और बोरा वरुण टॉपर बने हैं

अगर cut off की बात करें तो Gen, EWS: 720-137 नंबर (50th पर्सेंटाइल) OBC, SC, ST: 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल) UR/EWS & PH: 136-121 नंबर (45th पर्सेंटाइल) OBE/SC+PH: 120-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल) ST+PH: 120-108 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

बता दें की 4 जून को NTA ने NEET UG की Provisional Answer Keys, Scanned Images of OMR Answer Sheet और  Recorded Responses जारी कर दिए है

रिज़ल्ट NTA की official website - neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर  देखे जा सकते हैं

category के हिसाब से OBC के 525194, SC के 153674, ST के 56381, Gen के 312405 और EWS के 98322 छात्रों ने परीक्षा पास की