11 साल की उम्र में हुआ जबरन विवाह, ग़रीबी में बिता बचपन, घर से भागकर की पढ़ाई कुछ ऐसी है रामलाल की संघर्ष भरी कहानी

रामलाल की संघर्ष भरी कहानी

रामलाल राजस्थान के चित्तौरगढ़ के रहने वाले हैं उनके पिता मजदूर हैं और माँ चारा बेचती है। माँ-बाप ने 11 वर्ष की आयु में ही रामलाल का विवाह कर दिया था।

कौन है रामलाल ?

परिवार की कमज़ोर स्थिति, कम उम्र में शादी और ना जाने कितनी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी रामलाल न तो रुके न थके और आखिरकार उन्होंने NEET परीक्षा पास कर ही ली।

संकल्प से सिद्धि तक की कहानी

रामलाल बचपन से ही पढ़ने में रूचि रखते थे, इसी जुनून और जज्बे के कारण 74% अंकों के साथ 10वीं और 81% अंकों के साथ 12वीं पास किया।

बचपन से थे पढ़ने में होनहार

रामलाल ने बताया की 10वीं कक्षा के बाद पिता पढ़ाना नहीं चाहते थे, आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इसलिए वे घर से भागकर उदयपुर गए और वहां एडमिशन लिया।

पढ़ने की जिद से पायी सफलता

तमाम परेशानियों के बावजूद रामलाल ने 632 अंकों के साथ NEET 2023 परीक्षा पास की, ऑल इंडिया लेवल पर 12901 और अपनी कैटेगरी में 5137 रैंक प्राप्त की।

NEET परीक्षा में लाए इतने अंक?

Light Yellow Arrow

हो जाएँ तैयार, इन सेक्टर्स में बढ़ने वाली है नौकरी की डिमांड

Top medical Colleges in 2023

Light Yellow Arrow

शादी के 9 साल बाद और NEET परीक्षा से छः महीने पहले ही रामलाल पिता बने और उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया

परीक्षा से 6 माह पूर्व बने पिता

रामलाल की पत्नी भी उन्हीं के उम्र की है, पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उसने अपनी पढ़ाई को 10वीं के बाद छोड़ दिया और ससुराल की जिम्मेदारियां संभाली।

पत्नी का रहा विशेष योगदान