image
White noise texture

Ukraine से करना चाहते हैं MBBS? जाने टॉप कॉलेजेस, फ़ीस और जरूरी जानकारी

Published - 4 July 2023

MBBS in Ukraine

image
White noise texture

मेडिकल फ़ील्ड में रूचि रखने वाले हजारों बच्चे NEET परीक्षा क्वालीफाई कर MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते हैं, यूक्रेन में बच्चे इसलिए जाते हैं क्योंकि भारत के मुकाबले यूक्रेन में फीस बहुत कम है।

image
White noise texture

यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई करने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ PCB स्ट्रीम से आपका 12th कम्पलीट होना चाहिए और NEET परीक्षा क्वालीफाई होनी चाहिए

Ukraine से MBBS के लिए योग्यता

image
White noise texture

यूक्रेन में MBBS का कोर्स 6 साल का होता है और अगर बात करें एवरेज फीस की तो यहां के अधिकतर मेडिकल कॉलेजेस में MBBS का कोर्स लगभग 20 से 25 लाख में पूरा हो जाता है।

कितने साल का होता है कोर्स ?

10th, 12th मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, माता-पिता का बैंक विवरण, पासपोर्ट, वीजा, मेडिकल रिपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, जिस कॉलेज में आपको सीट मिली है वहां का ऑफर लेटर, NEET स्कोरकार्ड, फ्लाइट टिकट

आवश्यक दस्तावेज

भारतीय बच्चों के बीच MBBS पढ़ाई के लिए यूक्रेन बहुत ही पसंदीदा विकल्प है, यहां के कॉलेजेस को भारत के साथ कई अन्य देशों की भी मान्यता प्राप्त है, यूक्रेन में कई मेडिकल कॉलेज हैं उनमें से कुछ टॉप कॉलेजस के बारे में आगे देखें।

Top MBBS Colleges In Ukraine

कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी को WHO द्वारा मान्यता प्राप्त है और साथ ही वर्ल्ड डायरेक्‍ट्री ऑफ मेडिकल स्कूल (IMED) में भी शामिल है, यहां के बच्चे को प्रैक्टिस के लिए जर्मनी और पोलैंड भेजा जाता है। यहां की सालाना फीस 3,15,000 रूपए है।

Kyiv Medical University of UAFM

बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन की राजधानी कीव शहर में स्थित है, इसे WHO और MCI से मान्यता प्राप्त है, बच्चों को यहां बेहतर सुविधा दी जाती है, इस यूनिवर्सिटी में तीन डिपार्टमेंट (मेडिकल फैकल्टी, स्टोमेटोलॉजी फैकल्टी, फॉर्मेसी फैकल्टी) हैं।

Bogomolets National Medical University

खारकीव यूनिवर्सिटी हाई क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन के लिए मानी जाती है, यहां प्रैक्टिकल ओरिएंटेड पढ़ाई अधिक होती है। यहां टीचिंग और हॉस्टल फीस समेत MBBS की कुल सालाना फीस 4,06,000 रूपए होती है।

Kharkiv National Medical University

VNM यूनिवर्सिटी कई सस्थानों के साथ कोलैबोरेशन में काम करती है, जिसमें 9 इंटरनेशनल, 13 राज्य और 13 विदेशी शैक्षणिक संस्थानें शामिल हैं और यहां MBBS की सालाना फीस 4,20,000 रूपए है, इसमें टीचिंग और हॉस्टल फीस भी शामिल है।

Vinnitsa National Medical University

यूक्रेन की किफायती जगह मायकोलाइव ओब्लास्ट में पेट्रो मोहिला ब्लैक सी नेशनल यूनिवर्सिटी स्थित है, यह यूनिवर्सिटी यूक्रेन की टॉप 200 शिक्षा संस्थानों की सूची में 44वें नंबर पर आती है, ऐसा यूनेस्को द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पता चला।

Black Sea National University