अब विदेश में भी खुलेगा IIT कैंपस, जानें कौन ले सकता है Admission

First IIT Campus Abroad

Published - 8 July, 2023

विदेशी धरती यानि तंजानिया के ज़ांज़ीबार में IIT कैंपस खोलने की तैयारी पूरी हो गयी है, पहली बार देश के बहार विदेश में IIT कैंपस खुलेगा और इस प्रॉसेस के लिए भारत और तंजानिया देश के बीच सहमति पत्र (MOU) पर भी साइन हो चुका है।

विदेश में खुलेगा IIT 

असल में भारत सरकार का यह निर्णय 2020 में आई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) से जुड़ा है और NEP में कहा गया था कि भारत में अच्छा परफॉर्म करने वाली यूनिवर्सिटीज को अन्य देशों में भी ले जाया जाएगा।

भारत सरकार ने लिया है फ़ैसला 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और तंजानिया के प्रेसिडेंट डॉ. हुसैन अली मिविन्यी की उपस्थिति में दोनों देशों के शिक्षा अधिकारीयों के बीच 5 जुलाई 2023 को MOU यानि सहमति पत्र साइन हो चुका है।

MOU हुआ साइन

ज़ांज़ीबार एक द्वीपसमूह है जो पूर्वी अफ्रीका में स्थित है और तंजानिया के साथ यह 1964 में मिला तब इन दोनों का गठन हुआ।

ज़ांज़ीबार कहां है ?

भारत के बाहर विदेश यानि तंजानिया में IIT का पहला कैंपस अक्टूबर 2023 में खुलने की सम्भावना है।

कब खुलेगा विदेश में पहला IIT कैंपस ?

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तंजानिया में खुलने वाले IIT के पहले कैंपस में अफ्रीका और भारत, दोनों ही देशों के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। जल्द ही इस विषय में ऑफिसियल सूचना भी जारी होगी। 

कौन ले सकता है Admission ?

तंजानिया में IIT के पहले कैंपस में ग्रेजुएशन के लिए 50 बच्चों और मास्टर डिग्री के लिए 20 बच्चों का स्वागत किया जायेगा।

पहले बैच में होंगे कितने बच्चे ?

अधिकारियों ने बताया कि IIT मद्रास इस कैंपस में एडमिशन के लिए नियमों को तय करेगा और इस कैंपस को लेकर स्ट्रेटेजी बनाएगा। IIT मद्रास के माध्यम से ही बच्चों को डिग्री प्राप्त होगी।

IIT मद्रास

Computer Science के लिए बेस्ट हैं ये IITs, इतने करोड़ का रहता है पैकेज