White noise texture

Engineering में 4 करोड़ है सबसे हाईएस्ट प्लेसमेंट, ये है पूरी लिस्ट

Best Placement in India 

Published - 18 July, 2023

White noise texture

Engineering करने के बाद किसी अच्छी कम्पनी में प्लेसमेंट पाना हर स्टूडेंट का सपना होता है। वहीं बात अगर IITs और NITs की करें तो ये देश में सबसे बेस्ट इंजिनियरिंग संस्थानो में आते हैं।

IITs हैं बेस्ट 

isro salary
White noise texture

IITs अपने प्लेसमेंट के लिए भी जाने जाते हैं, हर साल इंजिनियरिंग के बच्चों को दिए जाने वाले पैकेज में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है, आइये जानते हैं भारत के हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफ़र और संस्थानों के नाम।

IITs में प्लेसमेंट ऑफ़र   

jane street 4 crore package
jane street 4 crore package

अगर IITs के सबसे हाईएस्ट पैकेज की बात करें तो जेन स्ट्रीट नाम की एक कंपनी ने IIT Bombay, Kanpur और Delhi के 3 बच्चों को प्रतिवर्ष 4 करोड़ रूपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है।

Highest Package 4 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में IIT Bombay का हाइएस्ट पैकेज 3.67 CPA रहा और प्लेसमेंट के हिसाब से यह भारत में नंबर 2 पर है। इसके अलावा कुल 1648 में से 1431 ऑफर IIT बॉम्बे प्लेसमेंट 2023 के दौरान स्वीकार किए गए थे।

IIT Bombay 3.67 करोड़

साल 2023 में IIT खड़गपुर के बच्चों को 45 इंटरनेशनल समेत कुल 1600 ऑफर प्राप्त हुए। IIT खड़गपुर का Highest Package 2.68 CPA था।

IIT Kharagpur 2.68 करोड़

IIT मद्रास 2023 प्लेसमेंट के दौरान इंजीनियरिंग का हाईएस्ट पैकेज 1.31 करोड़ रुपये प्रति वर्ष था। प्लेसमेंट में बच्चों को अमेज़न, बजाज ऑटो लिमिटेड, EY India, Reliance, TCS जैसी कंपनियों से ऑफर मिला।

IIT Madras 1.31 करोड़

NIRF रैंकिंग में चौथे नंबर पर आने वाले IIT कानपुर का 2023 में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.9 CPA था। इसके अलावा IIT कानपुर 2023 प्लेस्मेंट के दौरान 33 छात्रों को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला।

IIT Kanpur 1.9 करोड़

cropped-iit-roorkee.jpeg

IIT रूड़की 2023 प्लेसमेंट के दौरान Highest package 1.3 CPA था और इंटरनेशनल हाईएस्ट पैकेज 1.06 था। IIT रुड़की में इस वर्ष कुल 63 रिक्रूटर्स ने हिस्सा लिया था जिसमें Bajaj Auto, Flipkart, Tata आदि कंपनियां शामिल थीं।

IIT Roorkee 1.3 करोड़

IIT दिल्ली प्लेसमेंट 2023 के दौरान कुल 1300 नौकरी के ऑफर प्राप्त हुए थे और 50 बच्चों को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला

IIT Delhi 1 करोड़

colleges in India which offers placement in google

इन कॉलेज से की B.tech तो Google में जॉब पक्की; 1.7 Cr का पैकेज