White noise texture

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी शुरू करेगा 10 नए कोर्स, Skills पर दिया जाएगा जोर 

Allahabad University Admission 2023

Published - 24 July, 2023

White noise texture

पूरब की ऑक्सफोर्ड नाम से मशहूर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इस सेशन से 10 नए मल्टीडिसिप्लनरी कोर्सज शुरू करने जा रहा है

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

White noise texture

अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 10 नए कोर्स पढ़ाये जायेंगे, जिसमें से 7 कोर्सों में एडमिशन इसी वर्ष से दिया जायेगा। यूनिवर्सिटी ने यह कोर्स New Education Policy (NEP 2020) के तहत तैयार किए हैं।

शामिल हुए 10 नए कोर्स

White noise texture

5 साल के नए कोर्सों में BCA+MCA, BSC+MSC फैमली एंड कम्युनिटी साइंस, MSC कॉग्निटिव साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड एन्वॉयरमेंटल स्टडीज, BA+LLB ऑनर्स, MBA पढ़ाए जायेंगे।

ये हैं पांच वर्षीय नए कोर्स

इसके अलावा NCC, Sports, Music, मेन्टल हेल्थ, एलिमेंटस ऑफ कॉन्स्टिट्यूशन, डिस्कवरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी,फाइनेंसियल मार्केट, फिल्म एंड थिएटर और थिरैपिय्टिक न्यूट्रीशन एंड योगा में प्रोफिशिएंसी कोर्स भी शामिल होंगे।

ये नए कोर्स भी होंगे शामिल 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि New Education Policy के तहत जो कोर्स तैयार किए गए हैं उनसे न सिर्फ बच्चे शिक्षित होने बल्कि बच्चों में स्किल्स भी डेवलप होंगी।

Skill Development पर होगा जोर 

आगे उन्होंने कहा कि इन कोर्सों के माध्यम से बच्चों के चरित्र का विकास होगा। वह कहती हैं कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एजुकेशन क्वालिटी में सुधार के लिए कई तरह के नए प्रयास किए जा रहे हैं।

एजुकेशन क्वालिटी में आएगा सुधार  

इस वर्ष 5 वर्षीय नए कोर्सों में एडमिशन दिया जायेगा जिसमें BCA+MCA, BSC+MSC फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस, MSC कॉग्निटिव साइंस, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड एन्वॉयरमेंटल स्टडीज, BA+LLB ऑनर्स, MBA शामिल हैं।

इन कोर्सों में मिलेगा एडमिशन

Amazon में करना चाहते हैं नौकरी, आज ही जान लें ये सिक्रेट