Top Colleges For AI
Published - 2 August , 2023
दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है और प्रसिद्ध होती टेक्नोलॉजीस में से एक Artificial Intelligence है जोकि बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है
AI का मतलब है कि एक ऐसी मशीन, रोबोट या चिप जो इंसानों की तरह सोच-समझ सके और अपने आप निर्णय ले सके। ये कहना गलत नहीं होगा की इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है जो बिलकुल इंसानी दिमाग की तरह काम कर सकता है।
AI के बढ़ते चलन को देखते हुए बच्चे भी इस प्रोग्राम में बहुत रूचि ले रहें हैं अब देश में बहुत से कॉलेज से AI में B.tech की पढ़ाई करवा रहे हैं।
तो आइए जानते है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस जहाँ से आप AI में बी.टेक कर सकते हैं।
IIT हैदराबाद एक ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां सबसे पहले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में बीटेक कोर्स की शुरुआत हुई। यहाँ एडमिशन के लिए आपको JEE एडवांस्ड की परीक्षा पास करनी होगी।
IIIT Delhi से AI में बीटेक करने से आप न सिर्फ AI के बारे में सीखेंगे बल्कि computer vision, natural language processing, robotics, and autonomous systems के क्षेत्रों के बारे में भी जानेंगे।
IIT Guwahati वैसे तो B.tech के लिए जाना माना कॉलेज है लेकिन अब जल्द ही यहाँ Bsc(Honours) Data Science और Artificial Intelligence का ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जायेगा।
VIT भोपाल कॉलेज में AI के कई Specialization हैं, जिसमें B.tech AI Machine learning, Robotics, Cybernetics शामिल हैं। इस कॉलेज का कैंपस एरिया 250 एकड़ में है, जो इंदौर-भोपाल Highway पर स्थित है।
आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से AI में बी.टेक की पढ़ाई कर सकते हैं, यहाँ AI में बी.टेक की एक सेमेस्टर की फीस 1,60,000 है। यहाँ बीटेक के अलावा AI में मास्टर्स भी होता है।
उत्तराखंड के देहरादून में स्थित UPES University की NIRF रैंकिंग 52 है, यहाँ B.tech CS AI की चार साल की टोटल फीस 18.32 लाख है और साल 2023 में यहाँ B.tech का हाईएस्ट पैकेज 36 LPA था।
D Y Patil यूनिवर्सिटी में B.tech CSE AI उपलब्ध है और इसमें एडमिशन के लिए आपके 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए। इस यूनिवर्सिटी को UGC से मान्यता प्राप्त है और यह महाराष्ट्र सरकार से अप्रूवड है।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में स्थित है और इसकी Nirf Ranking 50 है। यहाँ B.tech AI Specialization में AI Data Engineering, Machine Learning और Data Science जैसे कोर्स उपलब्ध है।
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के बाद आप Machine Learning, Research, Robotics Programmer, Video Game Programmer, Software Engineer, Data Science जैसी जॉब्स पा सकते हैं।
AI में B.tech करने के बाद आपको Lenovo, IBM, Facebook, Google, Amazon, Meta और Intel जैसी बड़ी कंपनियां जॉब ऑफर की जा सकती हैं। इसके लिए आपको programming में अच्छी skills develop करनी होगी।