सिर्फ भारत ही नहीं, ये 5 देश भी मनाते हैं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, जाने क्यों 

Independence Day 2023

Published - 13 August , 2023

15 अगस्त का दिन सभी देशवासियों के लिए बेहद खास होता है, इसी दिन 76 साल पूर्व भारत ने सैकड़ों सालों की ब्रिटिश गुलामी से स्वतंत्र हुआ था. 15 अगस्त 2023 को देश अपना 77वां स्वतंत्र दिवस मनाने जा रहा है

स्वतंत्रता दिवस 2023

देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें देश के प्रधान मंत्री लाल किले से देश को सम्बोधित करते है और राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं

आज़ादी उत्सव की है तैयारी  

इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी इंस्टीट्यूट्स में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहां छात्र-छात्राएँ देशभक्ति और स्वतंत्रता के गीत गाते हैं, नाटक प्रस्तुत करते हैं और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

होंगे रंगा रंग कार्यक्रम

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के अलावा 5 और ऐसे देश है जो आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मानते हैं, आइए जानते है इन देशों के बारे में

ये देश भी हुए स्वतंत्र

Europe में बसा Liechtenstein एक छोटा और बेहद ख़ूबसूरत देश है, यह पहले जर्मनी के नियंत्रण में था जो 15 अगस्त 1866 को स्वतंत्र हुआ।लेकिन अधिकारिक तौर पे इन्होंने 15 अगस्त 1940 को अपने National Day की घोषणा की

Liechtenstein

दक्षिण कोरिया पर पहले जापान का कब्जा था। इस देश को भी आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 1945 को जापान से आज़ादी मिली थी। तब से साउथ कोरिया 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है

South Korea

Persian Gulf में बसा बहरीन एक द्वीप देश है यहाँ पर भी अंग्रेज़ी सरकार का ही क़ब्ज़ा था। 15 अगस्त 1971 को इस देश को ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी

Bahrain

North Korea 15 अगस्त  1945 को जापान से आज़ाद हुआ, तब से 15 अगस्त को हर साल ये देश अपना राष्ट्रीय मुक्ति दिवस मानता है।

North Korea

कांगो एक अफ्रीकी देश है जिसे 1880 के दशक में फ्रांस शासकों ने गुलाम बना लिया था। 15 अगस्त 1960 को कांगो गणराज्य को फ्रांसीसी शासन से आज़ादी मिली थी

Republic of Congo

इन सभी देशों की एक अलग भाषा, इतिहास और संस्कृति है, पर एक बात जो इन सब से समान है वो है इन सभी देशों को कड़े संघर्ष के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी, इस मौक़े पर हम इन सभी देशों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हैं।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई 

Independence Day 2023: Best Wishes, Quotes & Messages