Engineering के बाद करें ये PG कोर्सेज़, नौकरी है पक्की, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Engineering PG Courses 

Published - 20 August , 2023

Engineering हो गयी है, अब आगे क्या करें? अगर आप भी इसी दुविधा में है तो आज हम आपको बताने जा रहें है बेस्ट PG कोर्सेज़ जो आप Engineering के बाद कर सकते हैं।

Engineering के बाद क्या करें 

Engineering के बाद आप Management, Science, Computer Application, Research, Data Science और बहुत से short term job oriented कोर्स कर सकते हैं , आइए जानते हैं इनके बारे में।

ये हैं Best Courses 

बीटेक के बाद आप 2 साल का M.Tech कर सकतें है, इसके लिए आपको GATE एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। M.Tech करने के बाद आपके पास नौकरी या फिर रीसर्च के बहुत ऑप्शनस होते हैं

M.Tech

अगर आपकी मैनेजमेंट छेत्र में रुचि है तो Engineering के बाद MBA एक अच्छा करियर ऑप्शन है। MBA के लिए आपको CAT, GMAT एग्जाम क्वालीफाई करने होगें। MBA के लिए IIMs देश के सबसे अच्छे संस्थानो में आते हैं  

MBA

Computer Science और IT में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए MCA एक अच्छा करियर ऑप्शन है। MCA के लिए आपको NIMCET एग्जाम पास करना होगा। बहुत सी IT कम्पनीज़ MCA के बाद छात्रों को अच्छे पैकेज पर रिक्रूट करती है  

MCA

Science क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए Master of Science (MSc) एक अच्छा करियर ऑप्शन है, इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको CUET PG और IIT JAM जैसे एग्जाम पास करने होगें। इस क्षेत्र रीसर्च की भी बहुत सम्भावनाएँ हैं

MSc

अगर आप रेगुलर डिग्री कोर्स से कुछ अलग करना चाहतें है तो Graphic Designing & Video Editing का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप जॉब के साथ साथ freelancing भी कर सकते हैं

Graphic Designing & Video Editing

अगर आपका websites और वेब ऐप्लिकेशन में इंट्रेस्ट है तो आप 6-8 महीने का वेब development कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको programming languages जैसे PhP, Java Script, CSS, Python सीखनी होगी।

Web & App Development

Data Science एक तेज़ी से उभरता हुआ फ़ील्ड है, इसमें करियर बनाने के लिए आप डिप्लोमा या सर्टिफ़िकेट कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद कम्पनीज़ आपको data analyst और data scientist की profiles में जॉब ऑफ़र करती हैं।

Data Science

AI है ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन, कैसे बनाए करियर, यहाँ है पूरी जानकारी