IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023: IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 सितम्बर 2023 से शुरू हो गयी है। योग्य उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गयी है यानी की इच्छुक कैंडिडेट्स के पास 15 दिन है, आवेदन करने के लिए।
Get Bank Jobs 2024 latest news and updates
कुल 600 पदों में से 243 पद जनरल कैटेगरी के लिए है, 162 पद OBC वर्ग के लिए, 90 पद SC, EWS 60 पद हैं और ST वर्ग के लिए 45 पद आरक्षित हैं।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
चयनित कैंडिडेट्स को 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) कोर्स पूरा करना होगा। इस कोर्स के अंतर्गत 6 माह की क्लासेज होंगी, 2 माह की इंटर्नशिप होगी, इंटर्नशिप के बाद 4 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग कराई जाएगी। कोर्स के सफल समापन के बाद, उम्मीदवार को PGDBF डिप्लोमा से सम्मानित किया जाएगा और जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के रूप में IDBI बैंक में शामिल किया जाएगा।
क्या चाहिए योग्यता
- किसी भी विषय से ग्रेजुएट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
- कंप्यूटर नॉलेज
- स्थानीय भाषा का ज्ञान
नोट: अगर आपके पास केवल डिप्लोमा है तो, आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं।
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 25 वर्ष आयु के युवा ही अप्लाई कर सकते हैं। यानी कि अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 1998 से पहले और 31 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क Rs. 1000/- निर्धारित है एवं SC, ST, PWD वर्ग के लिए Rs. 200/- आवेदन शुल्क है।
कैसे होगा चयन?
सबसे पहले 200 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काट दिया जायेगा।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 100 अंकों का होगा।
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अंतिम में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 – ऐसे करें आवेदन
IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए अप्लाई आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं।
- IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएँ।
- वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- यहाँ “Personal” पर क्लिक करें।
- अब स्क्रॉल करें और “Other Links” के सेक्शन में “Career” पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Careers सेक्शन में “Current Openings’ पर क्लिक करना है।
- अब “Recruitment of Junior Assistant Manager through Admissions to IDBI Bank PGDBF – 2023 – 24(New)” के नीचे “Apply Online” Click Here” पर क्लिक करें।
- यहाँ लॉगिन विंडो खुल जाएगी, “Click Here For New Registration” पर क्लिक करें।
- सारी मांगी गई डिटेल्स को ध्यान से भरें, आपके लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएंगे।
- लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंटस अपलोड करें, आवेदन शुल्क भरें।
- कन्फर्म पर क्लिक करें।
- आगे के उपयोग के लिए डाउनलोड कर लें।
डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लाई करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Direct Link For IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2023 (Active)
कब तक हो सकती है परीक्षा?
IDBI बैंक द्वारा परीक्षा की टेंटेटिव तिथि 20 अक्टूबर 2023 दी गयी है। यह तिथि भविष्य में आगे-पीछे हो सकती है।
यदि आप हमे कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में लिखकर भेजें।
IDBI Bank Asst Manager Recruitment 2023 FAQs
उत्तर- IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in है।
उत्तर- IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 2023 पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है।
उत्तर- नहीं, IDBI बैंक एक प्राइवेट बैंक है।
उत्तर- हाँ, IDBI जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 2023 के ट्रेनिंग पीरियड 6 माह के दौरान Rs. 5000/- प्रति माह और इंटर्नशिप 2 माह के दौरान Rs. 15000/- सैलरी दी जाएगी।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.