Best career option in law sector
Published - 25 September , 2023
आजकल मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट क्षेत्रों के अलावा बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जो कानून विभाग में भी रूचि ले रहे हैं और यह एक काफी अच्छा करियर विकल्प भी है।
अगर आपने अभी-अभी लॉ की पढ़ाई पूरी की है और कन्फ्यूज हैं कि अब आगे क्या करें, तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, आगे देखें लॉ के बाद बेस्ट करियर ऑप्शंस की लिस्ट।
आजकल इंटरनेट का बहुत गलत तरीके से इस्तेमाल कर लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे में Cyber Law Expert की डिमांड काफी बढ़ गई है।
किसी भी कंपनी या व्यक्ति को कानूनी सलाह और सेवाएं देने वाले को Legal Advisor कहा जाता है, आमतौर पर Legal Advisor वकील होते हैं।
कंपनी लॉ और बिजनेस की पूरी जानकारी रखने वाले को कॉर्पोरेट लॉयर कहा जाता है, यह जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी को कानूनी तरीके से सफल बनाने में मदद करते हैं।
आपराधिक मामलों के देखनें वाले को Criminal Lawyer कहा जाता है, एक बेहतर क्रिमिनल लॉयर बनने के बाद आपको कई ऐसे अवसर मिलते हैं जिसमे आप लाखों कमा सकते हैं।
LLB करने के बाद आप लीगल रिसर्चर के तौर पर भी काम कर सकते हैं, एक लीगल रिसर्चर वो होते हैं जो कानूनी मामलों या निति निर्माण के लिए किसी मुद्दे पर खोज करते हैं।
इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी वकील का काम कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट और व्यापार के मामलों में होता है, इन सभी क्षेत्रों में इन्हें एक्सपर्ट होना होता है।
जो वकील किसी कंपनी या संस्थान के अंदर काम करते हैं और उन्हें कानूनी सलाह देते हैं उन्हें In House Advisor कहा जाता है, लॉ के बाद यह एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप LLB के आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप LLM कोर्स भी कर सकते हैं और UGC NET परीक्षा पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में लॉ प्रोफेसर बन सकते हैं।