Published - 3 Octobar , 2023
JEE Main Vs CBSE Board Exams
हाल ही में NTA ने JEE Main 2024 परीक्षा कैलेंडर जारी किया है जिसके अनुसार सेशन 2 की परीक्षा अप्रैल में होनी है और उसी समय सीमा के अंतराल CBSE बोर्ड की भी परीक्षाएं होनी हैं।
अब खबर ये आ रही है की साल 2024 में होने वाली CBSE 12th बोर्ड परीक्षा का JEE Main 2024 के दूसरे सेशन एग्जाम के साथ टकराव हो सकता है।
असल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12th बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
वहीं अगर बात की जाए JEE Main परीक्षा के दूसरे चरण की तो NTA द्वारा यह परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी।
अब स्टूडेंट्स को CBSE 12th बोर्ड की डेट शीट का इंतजार है, डेट शीट के जारी होने पर ही यह पता लगेगा की CBSE और JEE Main परीक्षा का आपस में टकराव होगा की नहीं।
अगर CBSE बोर्ड और JEE Main 2024 परीक्षा का क्लैश हुआ तो ऐसे में NTA जेई मेन के दूसरे सेशन की तिथियों में बदलाव कर सकता है।
जो भी स्टूडेंट्स 2024 की दोनों ही परीक्षा में शामिल होने वाले है वह दोनों ही परीक्षाओं की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और cbse.gov.in पर जाएं।
आपको बता दें कि अगर दोनों ही परीक्षाओं का आपस में क्लैश होता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है, इस समस्या का समाधान सम्बंधित परीक्षा की कंडक्टिंग बॉडी करेगी।
ऐसा नहीं है कि इन परीक्षाओं के टकराने की संभावना पहली बार है, ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि जेई, नीट और सीबीएसई परीक्षाओं का टकराव हुआ है।
पिछले साल भी जेई, नीट और सीबीएसई परीक्षाओं का टकराव हुआ था, ऐसे में पिछले वर्ष कई राज्य को CBSE बोर्ड से परीक्षा की तारीखों में चेंजेस करने के लिए Request की गई थी।
NTA द्वारा दिसंबर 2023 में पहले सेशन के एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे, वहीं बात अगर दूसरे सेशन के एप्लीकेशन फॉर्म की करें तो यह फरवरी 2024 में जारी किए जाएंगे।