बिना JEE करें IITs से शॉर्ट टर्म कोर्सेस, लाखों में मिलेगी सैलरी

Short Term Courses

Published - 31 October, 2023

इंडिया के लगभग सभी IITs में अलग-अलग प्रकार के शार्ट टर्म कोर्स कराये जाते हैं जिनकी फीस, एलिजिबिलिटी और कोर्स Duration एक दूसरे से डिफरेंट होते हैं।

Short Term Courses

IITs द्वारा Digital Marketing, HR Management, Data Science, Machine Learning जैसे अन्य शार्ट टर्म कोर्स JEE परीक्षा के बिना करवाए जाते हैं।

JEE के बिना लें एडमिशन

इन शार्ट टर्म कोर्स को पूरा करके आपको सर्टिफिकेट तो मिलता ही है साथ ही आपके कोर्स से सम्बंधित जॉब लगने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं, आगे देखें कोर्सेस की लिस्ट।

सर्टिफिकेट भी मिलेगा

यह कोर्स IIT Delhi द्वारा करवाया जाता है जिसे कोई भी ग्रेजुएट या डिप्लोमा प्राप्त छात्र कर सकता है, यह 5 महीने का कोर्स है जिसके लिए आपको Rs.85000 रूपए फीस देनी होगी।

Project Management Course

IIT Delhi द्वारा Digital Marketing कोर्स 6 महीने में कराया जाता है, इस कोर्स के बाद आप SEO Manager, Social Media Marketing Executive जैसे पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Digital Marketing

IIT दिल्ली से आप Data Science और Machine Learning कोर्स कर सकते हैं, इस कोर्स की फीस लगभग 1.25 लाख रूपए है।

IIT दिल्ली से करें ये कोर्स

अगर आप HR फील्ड में इंट्रेस्टेड है तो आप 7 महीने के Human Resource Management Course को pursue कर सकते है, इस कोर्स की फीस बिना GST के 60000 रूपए है।

HR Management

डिज़ाइन के इस कोर्स को आप तभी कर सकते हैं यदि आपके पास ग्रेजुएट डिग्री के साथ 1 साल का Work Experiacnce भी हो, 6 महीने के इस कोर्स की फीस 1 लाख रूपए है।

Design Thinking and Innovation

इस कोर्स में आपको Algorithms और formalisms बताया जायेगा, इसके साथ आप “Artificial Intelligence" कोर्स भी कर सकते हैं, यह दोनों कोर्स 'SWAYAM' पोर्टल में Available हैं।

Knowledge Representation & Reasoning

IIT Roorkee द्वारा इस कोर्स में Machine Learning के Advanced Concept को बताया गया है, इसकी अवधि 6 महीने है, Coursera में इस कोर्स की फीस 1,12,500 रूपए है।

AI and Machine Learning

IITs द्वारा कई प्रकार के ऑनलाइन फ्री कोर्स भी कराये जाते है जैसे biostatistics, mechanobiology, biomedical nanotechnology, Robotics Course आदि।

Free Courses Offered by IITs

इन शार्ट टर्म कोर्स को करने के बाद अच्छी कंपनी में जॉब तो मिलती ही है साथ ही 3 लाख से 9 लाख रूपए तक सालाना सैलरी कैंडिडेट्स को ऑफर की जाती है।

लाखों में होगी सैलरी

JEE Exam के बिना मिलेगा इन Top IITs में एडमिशन, ऐसे करे apply