NDA Exam 2024 Documents
Published - 6 November, 2023
NDA 2024 की परीक्षा तिथि जारी की जा चुकी है, NDA-1 परीक्षा के आवेदन 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो जायेंगें।
NDA 2024 के फॉर्म भरने के लिए जो भी डाक्यूमेंट्स आपको चाहिए होंगे उनकी लिस्ट इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको शेयर कर रहे हैं।
कैंडिडेट को 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट की ज़रूरत पड़ेगी, जिसमें नाम, Date of Birth, पिता का नाम, टोटल मर्क्स जैसे विवरण Mention हों।
यदि आपने 12th पास किया है तो आपको 12th के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की जरुरत पड़ेगी लेकिन यदि आप अभी 12th क्लास में हैं तो आप यह कॉलम खाली छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं।
कैंडिडेट आईडी प्रूफ के तौर पर कोई भी एक ID जैसे आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी।
Photo और Signature को Jpg में एवं 10th, 12th सर्टिफिकेट, मार्कशीट और ID प्रूफ़ को Pdf के 20 से 300 kb साइज में Convert करके अपलोड करना होगा।
कैंडिडेट को White बैकग्राउंड वाली हाल ही में खींची गयी फोटो को 20 से 300 kb साइज के Jpg फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
Signature करते समय blue pen का उपयोग करें और यह भी ध्यान दें कि words capital में न हों, Signature का भी Jpg साइज 20 से 300 kb के बीच होना जरुरी है।
NDA 2024 के लिए आयु 16.5 से 19.5 बीच होनी जरुरी है, मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट्स से 12th की परीक्षा देने वाले या 12th पास छात्र यह परीक्षा दे सकते हैं।
UPSC द्वारा NDA -1 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को और NDA -2 परीक्षा 1 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाएगी।
NDA के आवेदन UPSC की Official Website (upsc.gov.in) में ही जमा किए जाएंगे एवं NDA से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी इसी वेबसाइट में उपलब्ध होगी।