Bihar के इन सरकारी बीटेक कॉलेज में लिया एडमिशन तो चमक जाएगा करियर

Govt. Engineering Colleges In Bihar

Published - 8 November, 2023

टेक्नोलॉजी के बढ़ते जमाने में हर साल बीटेक कोर्स में एडमिशन का आंकड़ा लाखों के पार जाता है लेकिन एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स कॉलेज का चुनाव करने में काफी कंफ्यूज रहते हैं।

बीटेक है बेहतर करियर ऑप्शन

अगर आप बिहार में गवर्मेंट बीटेक कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें, आगे चेक करें बिहार के बेस्ट गवर्मेंट इंजीनियरिंग के बारे में।

आसानी से चुने कॉलेज

IIT पटना में बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 5 से 8 लाख रूपए है और साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 82.05 लाख प्रति वर्ष रहा।

IIT, Patna

NIT पटना NIRF रैंकिंग में 56वें स्थान पर आता है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 5 से 6.3 लाख रूपए है, बात अगर प्लेसमेंट की करें तो साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 52 LPA था।

NIT, Patna

MIT कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी, इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है, बात अगर फीस की करें तो यहाँ बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 1.1 लाख रूपए है।

MIT, Muzaffarpur

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में JEE Exam से एडमिशन दिया जाता है, साल 2022 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 30 LPA था।

BCE, Bhagalpur

2008 में स्थापित हुआ DCE कॉलेज AICTE से अप्रूवड है, इस कॉलेज में आपका बीटेक कोर्स लगभग 1.2 लाख रूपए में कम्पलीट हो जाएगा।

DCE, Darbhanga

साल 2024 में होने वाली JEE Main परीक्षा को पास करके आप गया इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 10.5 हजार रूपए है।

GCE, Gaya

नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज 2008 में स्थापित हुआ था और इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ JEE Main के आधार पर एडमिशन होता है।

NCE, Chandi

मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कोर्स की फीस बेहद कम है, आप यहाँ से पूरा बीटेक कोर्स लगभग 76.8 हजार रूपए में कर सकते हैं।

MCE, Motihari

लोक नायक कॉलेज इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, यह कॉलेज 2012 में स्थापित हुआ और AICTE से अप्रूवड है।

LNJPIT, Chhapra

RRSDCE में बीटेक की फीस अपरॉक्स 10.5 हजार रूपए है, इस संसथान में लगभग 5 यूजी कोर्सेस उपलब्ध है, बीटेक में प्रवेश के लिए यहाँ JEE Main परीक्षा स्वीकार की जाती है।

RRSDCE, Begusarai

UP के बेस्ट गवर्नमेंट बीटेक कॉलेजस 2024, ऐसे मिलेगा एडमिशन