Govt. Engineering Colleges In Bihar
Published - 8 November, 2023
टेक्नोलॉजी के बढ़ते जमाने में हर साल बीटेक कोर्स में एडमिशन का आंकड़ा लाखों के पार जाता है लेकिन एडमिशन के दौरान स्टूडेंट्स कॉलेज का चुनाव करने में काफी कंफ्यूज रहते हैं।
अगर आप बिहार में गवर्मेंट बीटेक कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें, आगे चेक करें बिहार के बेस्ट गवर्मेंट इंजीनियरिंग के बारे में।
IIT पटना में बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 5 से 8 लाख रूपए है और साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 82.05 लाख प्रति वर्ष रहा।
NIT पटना NIRF रैंकिंग में 56वें स्थान पर आता है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 5 से 6.3 लाख रूपए है, बात अगर प्लेसमेंट की करें तो साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 52 LPA था।
MIT कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी, इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है, बात अगर फीस की करें तो यहाँ बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 1.1 लाख रूपए है।
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में JEE Exam से एडमिशन दिया जाता है, साल 2022 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 30 LPA था।
2008 में स्थापित हुआ DCE कॉलेज AICTE से अप्रूवड है, इस कॉलेज में आपका बीटेक कोर्स लगभग 1.2 लाख रूपए में कम्पलीट हो जाएगा।
साल 2024 में होने वाली JEE Main परीक्षा को पास करके आप गया इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 10.5 हजार रूपए है।
नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज 2008 में स्थापित हुआ था और इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ JEE Main के आधार पर एडमिशन होता है।
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कोर्स की फीस बेहद कम है, आप यहाँ से पूरा बीटेक कोर्स लगभग 76.8 हजार रूपए में कर सकते हैं।
लोक नायक कॉलेज इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, यह कॉलेज 2012 में स्थापित हुआ और AICTE से अप्रूवड है।
RRSDCE में बीटेक की फीस अपरॉक्स 10.5 हजार रूपए है, इस संसथान में लगभग 5 यूजी कोर्सेस उपलब्ध है, बीटेक में प्रवेश के लिए यहाँ JEE Main परीक्षा स्वीकार की जाती है।