Best Management College 2024
Published - 22 November , 2023
बात अगर टॉप मैनेजमेंट कॉलेजस की करें तो IIM का नाम सबसे पहले लिया जाता है लेकिन देश में IIM के अलावा कई ऐसे कॉलेज भी हैं जिनकी रैंकिंग अच्छी है और प्लसमेंट भी बढ़िया मिलता है।
आज के टेक्निकल और डिजिटल जमाने में MBA का कोर्स करने के बाद आपको कई ऐसी opportunities मिलती हैं जिनमें स्कोप काफी अच्छा होता है।
आज इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको गुडगाँव के Management Development Institute के बारे में बताएंगे जोकि IIM को टक्कर दे रहा है।
Management Development Institute की स्थापना 1972 में हुई थी और यह 35 एकड़ के क्षेत्र में बना हुआ है, इस संस्थान को AICTE से मान्यता भी प्राप्त है।
बात अगर NIRF रैंकिंग की करें तो मैनेजमेंट National Institutional Ranking Framework में MDI को 2023 में 13वां स्थान प्राप्त है।
MDI कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको CAT परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी इसके साथ ही आपके 12th और ग्रेजुएशन में मिनिमम 50% मार्क्स होना चाहिए।
Management Development Institute में एडमिशन के लिए आपका ओवर ऑल CAT कट-ऑफ 93 से 97 परसेंटाइल के बीच में होना चाहिए।
Common Admission Test में शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड को भी क्लियर करना होगा।
फाइनल सलेक्शन CAT 2023 Score, GD, Personal Interview, Academic Merit, Academic Diversity, Work Experience और Social Diversity के आधार पर होगा।
MDI कॉलेज में MBA कोर्स की फीस लगभग 8.7 से 24.7 लाख रूपए है जिसमें ट्यूशन फीस, लर्निंग मैटेरियल फीस, लॉजिंग फीस सहित कई अन्य चार्जेस शामिल हैं।
साल 2023 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान MDI कॉलेज में मैनेजमेंट का एवरेज पैकेज 27.67 LPA रहा और हाईएस्ट पैकेज 60 LPA रहा, इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100% है।
MDI कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चालू है तो इच्छुक उम्मीदवार आज ही ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट 24 नवंबर 2023 है।