32nd Bihar Judicial Service (Pre) Exam Result 2023 Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 26 सितम्बर 2023 को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए आप बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर जा सकते हैं या इस आर्टिकल में आगे दिए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
Get Bihar 2024 latest news and updates
यह परीक्षा पटना के परीक्षा केंद्रों में 4 जून 2023 को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में कुल 17819 उम्मीदवारों ने भागीदारी ली थी, परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवारों में से 1675 को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
रिजल्ट के साथ-साथ सभी श्रेणियों के लिए मेरिट सूची और कट ऑफ की भी जानकारी Pdf में दी गयी है।
कब तक होगी मुख्य परीक्षा?
BPSC द्वारा मेन्स एग्जाम प्री परीक्षा रिजल्ट के 1 महीने बाद आयोजित की जाती है अभी तक कोई आधिकारिक सूचना आयोग द्वारा नहीं दी गयी है। मुख्य परीक्षा तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने के तुरंत बाद आपको इस आर्टिकल में भी सूचित कर दिया जायेगा।
How To Download 32nd Bihar Judicial Service (Pre) Exam Result 2023
आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा 2023 का रिजल्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in में जाएँ।
- अब होम पेज पर इनफार्मेशन काउंटर पर जाएँ।
- यहाँ आपको 32nd Bihar Judicial Services (Preliminary) Competitive Examination” पर क्लिक करना है।
- करते ही आपकी स्क्रीन पर “32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 2023 ” pdf खुल जाएगी।
- यहाँ पर आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए Ctrl+F प्रेस करें और अपना रोल नंबर लिख कर Enter दबाना है।
- अगर आप सेलेक्ट हुए है तो आपको आपका रोल नंबर दिख जाएगा और अब आप मेन्स परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
32nd Bihar Judicial Service (Pre) Exam Result 2023 Direct Link (Active)
यदि आप 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 2023 से संबंधित या कोई भी अन्य प्रश्न है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर भेज सकते हैं।
32nd Bihar Judicial Service (Pre) Exam Result 2023 FAQs
उत्तर- हाँ, 26 सितम्बर 2023 को 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है।
उत्तर- आप 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा रिजल्ट 2023 देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
उत्तर- 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ पुरुषों की 168 एवं महिलाओं की 167 गयी है।
उत्तर- 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (प्री) परीक्षा 2023 रिजल्ट के बाद आयोग द्वारा मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.