Uttarakhand Implemented NEP 2020: उत्तराखंड प्रदेश में कल 12 जुलाई से नई शिक्षा नीति (New education policy 2020) लागू हो गयी है। इसके साथ ही उत्तराखंड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Get NEP 2020 2024 latest news and updates
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में एन०सी०ई०आर०टी० भवन का शिलान्यास किया एवं ‘बाल वाटिका कक्षा’ का शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बाल वाटिका कक्षाओं में उपयोग होने वाली पुस्तिकाओं का विमोचन कर नई शिक्षा नीति की शुरुआत की।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
उत्तराखंड प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू हो गई।
उत्तराखंड में 12 जुलाई से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (New national education policy 2020 ) लागू कर दी गई है। प्रदेश में सबसे पहले विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत प्राइमरी एजुकेशन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) को शुरू किया गया है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति लागू को करने की तैयारी काफ़ी समय से कर रहा था ओर इसे लागू करने की ओपचारिक घोषण मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को कर दी।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका कक्षाओं में LKG और UKG का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी आदेश दिए जिससे प्रदेश में एनईपी प्रभवि और पूर्ण रूप से लागू हो सके।
शिक्षा मंत्री ने बताया आंगनवाड़ी में होगी एनईपी के तहत पढ़ाई
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका कक्षाओं में बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार हो चुका है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पाठ्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व शिक्षकों के लिए हस्तपुस्तिका और बच्चों के लिए तीन अभ्यास पुस्तिकाएं (स्वास्थ्य, संवाद एवं सृजन) तैयार की हैं।
प्रथम चरण में इनमें से शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संचालित पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (State Education Minister of Uttarakhand Dhan Singh Rawat) ने बताया कि राज्य में बीस हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं. राज्य में 20 हजार 67 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं, जिसमें से 20 हजार 17 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें 14,555 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात हैं. इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14,249 सहायिकाएं एवं 4,941 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त हैं.
एनईपी 2020 – New National Education Policy
न्यू नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी 2020) की शुरूवात भारत सरकार ने वर्ष 2020 में कर दी थी ।और अब इसे पूरे देश भर में लागू किया जा रहा है। नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के. कस्तूरीरंगन (K Kasturirangan) की अध्यक्षता में बनी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 1986 में ड्राफ्ट हुई थी अब करीब 34 साल बाद, 2020 में इसमें कई अहम व महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। भारत की नयी शिक्षा नीति देश के सभी छात्रों को विश्व स्तरीय, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, देने के लक्ष्य से बनायी गयी है।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.