HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023 Out: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 28 अगस्त 2023 को सब डिविजनल इंजीनियरिंग परीक्षा 2023 की Answer Key जारी कर दी गयी है।
Get HPSC 2024 latest news and updates
HPSC द्वारा यह परीक्षा रविवार, 27 अगस्त 2023 को आयोजित की गयी थी। जिन भी कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी, वें Answer Key देखने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
How To Check HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023
HPSC सब डिविजनल इंजीनियरिंग Answer Key 2023 चेक करने के लिए आप निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन में वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- यहाँ आपको “Important Links” के सेक्शन पर जाना है।
- इसके बाद “HPSC Sub Divisional Engineering file objection & Answer Key 2023” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने अकाउंट पर लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप objection रेज़ कर सकते हैं या answer की भी देख सकते हैं।
- इसके बाद आप Pdf से अपने आंसर मैच करें और आगे के उपयोग के लिए डाउनलोड करना न भूलें।
आप चाहें तो डायरेक्ट लिंक से भी HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023 Direct Link (Active)
कब आएगा रिजल्ट ?
पिछले वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार HPSC सब डिविजनल इंजीनियर का फाइनल रिजल्ट एग्जाम के 1 महीने बाद आया था, अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट से संबंधित कोई भी सूचना नहीं दी गयी है, जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट से सम्बंधित कोई भी अपडेट आती है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दी जाएगी।
किसी भी प्रकार के प्रश्न और सुझाव देने के लिए हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर भेजें, हमारी टीम द्वारा आपके सवाल का आंसर जल्द से जल्द देने की कोशिश की जाएगी।
HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023 FAQs
उत्तर- 28 अगस्त 2023 को HPSC Sub डिविजनल इंजीनियरिंग Answer Key जारी हो चुकी है। कैंडिडेट्स चाहे तो objection भी रेज़ कर सकते हैं।
उत्तर- HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर- सबसे पहले HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएँ, अब “important links ” के सेक्शन पर HPSC Sub Divisional Engineering Answer Key 2023” पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करें और answer key डाउनलोड कर लें।
उत्तर- HPSC सब डिविजनल इंजीनियरिंग रिटेन एग्जाम में पास होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.