Post Office Recruitment 2023: भारतीय डाकघर में पोस्ट ऑफिस GDS की 30041 पदों के लिए भर्ती निकली है। डाकघर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 3 अगस्त 2023 से है व आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त 2023 है फॉर्म करेक्शन डेट 24 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023 तक है।
Get indiapostgdsonline.gov.in 2024 latest news and updates
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको कोई भी परीक्षा देने की जरुरत नहीं है जी हाँ,आपके 10th क्लास के मार्क्स से ही इस भर्ती की मेरिट बनेगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। इसकी जानकारी आपको ईमेल और रजिस्टर फ़ोन नंबर से दी जाएगी। व अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
इन सभी पदों (30041) को भारत के हर राज्य में अलग-अलग संख्या में वर्गीकृत किया गया है। इन पदों के लिए 18 से 40 के मध्य आयु सीमा वाले सभी कैंडिडेट्स (महिला/पुरुष) आवेदन कर सकते है व आयोग द्वारा कैटेगरी वाइज, आयु सीमा में छूट भी दी गयी है।
जनरल पुरुष, OBC और EWS पुरुष कैंडिडेट्स को Rs. 100/- एप्लीकेशन फीस देनी होगी। महिलाओं और SC, ST व \PwD कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस चार्जेज नहीं है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
How To Apply For Post Office Recruitment 2023
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए Post Office GDS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
- होम पेज पर स्टेज 1.Registration पर क्लिक करें व अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा।
- अब, होमपेज पर वापस लौटें और “ Apply Online” पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें व “सबमिट” पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और कांटेक्ट डिटेल्स सहित सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।
- अपने डॉक्यूमेंट, मांगें गए साइज में स्कैन कर अपलोड करें।
- अगर लागू हो तो, फीस सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी दोबारा जांच लें।
- अंत में, इंडिया पोस्ट ऑफिस अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट भी कर सकते है।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भारतीय डाकघर में पोस्ट ऑफिस GDS 2023 रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Post Office GDS Recruitment 2023 Direct Link (Active)
पोस्ट ऑफिस GDS रिक्रूटमेंट 2023 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न आप निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।
Post Office GDS Recruitment 2023 FAQs
उत्तर- पोस्ट ऑफिस GDS रिक्रूटमेंट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2023 है।
उत्तर- पोस्ट ऑफिस GDS रिक्रूटमेंट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्ट करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2023 है।
उत्तर- पोस्ट ऑफिस GDS रिक्रूटमेंट 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in है।
उत्तर- पोस्ट ऑफिस GDS रिक्रूटमेंट 2023 में कुल 30041 वैकेंसी है।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.