Rajasthan State Open School Class 10th, 12th 2023 Result Out: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) द्वारा कल 24 अगस्त 2023 को RSOS के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं । जिन स्टूडेंट्स ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं व 12वीं की परीक्षा दी थी, वे सभी RSOS की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।
Get Rajasthan 2024 latest news and updates
कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 56,533 स्टूडेंट्स ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 43,584 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी।
UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!
वहीं 12वीं कक्षा के लिए कुल 66,266 स्टूडेंट्स ने RSOS के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमे में से केवल 55,121 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे।
सभी छात्रों को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि पता होना जरूरी है , इसलिए सभी छात्र अपना रिजल्ट चेक करने से पहले अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें।
आपको बता दें की राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से साइट के स्लो होने की सम्भावना है, इसीलिए अगर मार्कशीट डाउनलोड करते समय ये समस्या आपके सामने आ रही है, तो थोड़ी देर बाद दुबारा कोशिश करें।
How To Check Rajasthan State Open School Class 10th, 12th 2023 Result
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) का 10वीं व 12वीं परिणाम चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, स्टेप्स निचे दिए गए हैं ।
- सबसे पहले आपको Rajasthan State Open School की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- यहाँ आपको “School Education” पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ “Rajasthan State Open School Jaipur” पर क्लिक करें।
- “Result” को सेलेक्ट करें।
- यहाँ Secondary (10th) and Senior Secondary(12th) Result-(March-May 2023) के सामने “View” पर क्लिक करें।
- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा March-May 2022-23 का परिणाम प्रकाशित किया गया है, परिणाम देखने के लिए “View Result” बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने वेबसाइट की लॉगिन विंडो खुल जाएगी।
- यहाँ अपना रोल नंबर, जन्मतिथि व कैप्चा कोड डालें।
- अब “Search” पर क्लिक करें। आपकी मार्कशीट आपके सामने दिख जायेगा।
- अपने मार्क्स चेक करके, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan State Open School Class 10th, 12th 2023 Result डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आप चेक कर सकते हैं, नीचे आपके लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है , उस पर क्लिक करें।
Rajasthan State Open School Class 10th, 12th 2023 Result Direct Link (Active)
राजस्थान शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला द्वारा रिजल्ट घोषित करते समय यह कहा गया कि जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में किसी भी कारण पास नहीं हो पाए हैं, वें निराश न हों, उन्हें अगली परीक्षा में फिर से अवसर दिया जायेगा।
यदि आपके मन में कोई भी शंका हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर भेज सकते हैं, हमारी टीम द्वारा आपका जवाब जल्द ही दिया जायेगा।
Rajasthan State Open School Class 10th, 12th 2023 Result FAQs
उत्तर- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 रिजल्ट 24 अगस्त 2023 को घोषित कर दिया गया है।
उत्तर- आप राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 रिजल्ट RSOS की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov. in पर देख सकते हैं ।
उत्तर- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए प्रैक्टिकल और थेओरेक्टिकल मिलाकर आपके कुल 33% मार्क्स होने चाहिए।
उत्तर- ऊपर इस आर्टिकल में आपकी सुविधा के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं 2023 रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स डिटेल में दिए गए हैं।
Follow Sarvgyan News on WhatsApp
Follow us on Google News for latest education news in India related to Entrance Exams, Board Exams, Universities/Colleges News, India News & Education News in Hindi.