Board ExamsResultsहिंदी

UP Board 10th, 12th Result 2023 (Out): पाएं रिजल्ट चेक करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक, कम्पार्टमेंट परीक्षा, री-इवैल्यूएशन फॉर्म सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

UP Board 10th, 12th Result 2023 (Out): उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज (25 अप्रैल 2023) 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है, जो छात्र इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह परिषद् (UPMSP) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणामों की जांच कर सकते है।

Get UP Board 2024 latest news and updates

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवश्यक विवरण (UP 10th & 12th Board Roll number) दर्ज करना होगा।

UPES Dehradun Application Forms Released. Apply Now!

UP 10वीं, 12वीं बोर्ड 2023: ओवर-व्यू

परीक्षा का आयोजनउत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP)
वर्गसरकारी
परीक्षा का नामयूपी बोर्ड10वीं,12वीं परीक्षा
परीक्षा का स्तरराज्य स्तर (उत्तर प्रदेश)
परिणाम जारी होने की तिथि25 अप्रैल 2023
यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा तिथि16 फरवरी से 4 मार्च 2023
इस वर्ष 10वीं,12वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या58.8 लाख छात्र
पास होने के लिए कम से कम अंक होने चाहिए33% प्रत्येक विषय में
कम्पार्टमेंट परीक्षा संभावित तिथिमई या जून में
कुल उत्तीर्ण छात्र
कुल अनुउत्तीर्ण छात्र
आधिकारिक वेबसाइटupresult.nic.in
upmsp.edu.in
resultupmsp.edu.in
UP 10वीं, 12वीं बोर्ड 2023 ओवर-व्यू

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गयी थी। इस साल यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 58.8 लाख छात्र शामिल हुए थे, परीक्षा के लिए कुल 8752 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की अंतिम तिथि 4 मार्च 2023 थी, जिसके बाद 18 मार्च से कॉपियों को जांचने का काम शुरू हुआ और मार्च के अंत तक चला। तब से सभी छात्र अपने परिणामों का इंतज़ार कर रहे थे जो आज पूरा हुआ।

UP 10th, 12th Board Result 2023: कैसे चेक करें

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर स्क्रॉल डाउन करें – “Result Class 10th – 2023” या “Result Class 12th – 2023” से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना बोर्ड सलेक्ट करके रोल नंबर दर्ज करें।
  • आपको यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकाल ले।

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023: SMS माध्यम से रिजल्ट चेक करने का तरीका

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट, अब छात्र अपने मोबाइल SMS के माध्यम से भी देख सकते है। मोबाइल SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर SMS एप्लिकेशन ओपन करें।
  • अब मैसेज को UP 10th, 12th Board<Space>Roll Number इस फॉर्मेट में दर्ज करें।
  • उसके बाद 56263 नंबर पर भेज दें।
  • ये प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपका “यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023” SMS के माध्यम से आपके मोबाइल फ़ोन में भेज दिया जाएगा।

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023: न्यून्तम उत्तीर्ण अंक

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के कम से कम 33 अंक प्रत्येक विषय में होने चाहिए, इससे कम अंक होने वाले छात्रों को अनुउत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है। साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुउत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए एक नयी खबर आई है – जो छात्र किन्हीं एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए है, उनके लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा मई या जून के महीने में आयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी UPMSP की ऑफिसियल वेबसाइट में जारी की जाएगी।

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023: चेक करें ये सभी विवरण

छात्रों के 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट में विभिन्न विवरणों का उल्लेख किया गया है, जो UPMSP द्वारा जारी किया जाता है। अब छात्र अपने स्कूलों से 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की हार्डकॉपी ले सकते है, लेकिन रिजल्ट में इन सभी विवरणों को चेक करना न भूले जिनका उल्लेख आगे दर्शाया गया है –

  • विद्यार्थी का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • जिला स्कूल कोड
  • समूह कोड
  • विषयवार अंक
  • प्रैक्टिकल अंक
  • कुल अंक
  • अधिकतम अंक
  • परिणाम में अपनी स्थिति।

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड Re- Evaluation Form – उत्तर-पुस्तिकाओं के पुन: मूल्यांकन के लिए आवेदन फॉर्म

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो छात्र अपने अंकों से सहमत नहीं है वो कॉपियों की दोबारा जांच के लिए री-इवैल्यूएशन फॉर्म भर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी यहां दी गयी है –

यूपी 10वीं 12वीं बोर्ड Re- Evaluation Form यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, रिजल्ट देखने के बाद जो छात्र अपने अंकों से सहमत नहीं है, इवैल्यूएशन फॉर्म भर सकते है। इवैल्यूएशन फॉर्म भरने के बाद आपकी कॉपियों की दोबारा से जांच की जाएगी। फॉर्म भरते समय आपको एप्लिकेशन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जो आपके प्रति विषय के हिसाब से जाएगा।

Re- Evaluation Form कैसे भरें

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड री-इवैल्यूएशन फॉर्म भरने के लिए आपको यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP)2023” दिखाई देगा।
  • अब “UP 10th, 12th Board 2023 Re- Evaluation Form” से सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एप्लिकेशन फॉर्म में पूछी गयी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें।
  • अब जितने विषयों के लिए आवेदन किया है उस हिसाब से शुल्क का भुगतान करें।
  • अब “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में भरे गए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकाल लें।

Re- Evaluation Form से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

जो छात्र अपने 10वीं,12वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं है और इवैल्यूएशन फॉर्म भरने जा रहे है, वो इस बात का ध्यान रखें कि री-इवैल्यूएशन फॉर्म भरने के बाद भी आपके अंकों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं आता है। इसलिए छात्र इस बात को मान के चले कॉपियों की दोबारा जांच के बाद जो भी अंक आएंगे वो आपको स्वीकार करने होंगे, ये अंक पहले प्राप्त किये गए अंकों की तुलना में कम भी हो सकते है।

इसलिए री-इवैल्यूएशन फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है- कि आपको लगता है आपकी परीक्षाएं अच्छी गयी और उस हिसाब से आपको अंक नहीं मिले है तो ही आप री-इवैल्यूएशन फॉर्म भरें। कॉपियों की पुनः जांच के बाद इसका रिजल्ट भी UPMSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

यूपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट : कुछ सालों का ओवर-व्यू

क्रम संख्यावर्षयूपी 10th बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत मेंयूपी 12th बोर्ड उत्तीर्ण प्रतिशत में
1.202288.8%85.33%
2.202199.53%97.88%
3.202083%74%
4.201980.06%70.06%
5.201875.16%72.93%
6.201781.18%82.5%
7.201687.66%87.99%
8.201589.66%83.5%

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2023

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। टॉपर्स लिस्ट देखने के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें –

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड टॉपर्स 2023 डायरेक्ट लिंक यहां क्लिक करें

यूपी 10वीं, 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2022

यूपी बोर्ड 10th टॉपर्स लिस्ट

रैंकछात्रों के नामछात्रों द्वारा प्राप्त किये गए अंक प्रतिशत मेंजिला
1.प्रिंस पटेल97.67%कानपुर
2.संस्कृति पटेल97.50%मुरादाबाद
3.किरण कुशवाह97.33%कानोज
यूपी बोर्ड 10th टॉपर्स लिस्ट

यूपी बोर्ड 12th टॉपर्स लिस्ट

रैंकछात्रों के नामछात्रों द्वारा प्राप्त किये अंक प्रतिशत मेंजिला
1.दिव्यांशी95.40%फतहेपुर
2.योगेश प्रताप सिंह95%बाराबंकी
2.अंशिका यादव95%प्रयागराज
यूपी बोर्ड 12th टॉपर्स लिस्ट

यूपी 10वीं, 12वीं बोर्ड 2023: FAQs – विद्यार्थियों द्वारा अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. यूपी 12वीं बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकता है ?

उत्तर। कम्पार्टमेंट की परीक्षा कोई भी दे सकता है, लेकिन छात्र एक या दो से अधिक विषयों में अनुउत्तीर्ण न हुआ हो। क्योंकि कम्पार्टमेंट परीक्षा की सुविधा सिर्फ दो विषयों के लिए है।

प्रश्न 2. यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा कब हुई की गयी थी ?

उत्तर। यूपी 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गयी थी।

प्रश्न 3. यूपी 12वीं बोर्ड कॉपियों की रिचेकिंग नंबर बढ़ते है ?

उत्तर। कॉपियों की दोबारा जांच के बाद भी आपके अंकों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं आता है। इसलिए छात्र इस बात को मान के चले कॉपियों की दोबारा जांच के बाद जो भी अंक आएंगे वो आपको स्वीकार करने होंगे, ये अंक पहले प्राप्त किये गए अंकों की तुलना में कम भी हो सकते है। हालांकि अंक कम आने की सम्भावना बहुत कम होती है।

प्रश्न 4. यूपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए क्या करें ?

उत्तर। यूपी 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) में जाना होगा, फिर अपना बोर्ड 12th सिलेक्ट करके अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। फिर रिजल्ट स्क्रीन में प्रदर्शित हो जाएगा।

प्रश्न 5. मैं यूपी 10th बोर्ड का रोल नंबर भूल गयी हूँ, एडमिट कार्ड मिल नहीं रहा है, अपना रिजल्ट कैसे चेक करू ?

उत्तर। इस स्थिति में आप अपने स्कूल से हेल्प ले सकते है, स्कूल रिकार्ड्स से आपका रोल नंबर पता चल जाएगा। या फिर परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में आपके आगे-पीछे क्लास का कोई स्टूडेंस बैठा है, तो उनके रोल नंबर से एक नंबर आगे-पीछे करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

प्रश्न 7. यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कितने लोग शामिल हुए थे ?

उत्तर। इस बार यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा में 27,50,871 छात्र शामिल हुए थे।

प्रश्न 6. यूपी 10वीं बोर्ड 2023 रिजल्ट में सुधार करने के लिए क्या करें ?

उत्तर। यूपी 12वीं बोर्ड 2023 रिजल्ट में सुधार करने के लिए आपको बोर्ड अधिकारियों या स्कूल अध्यापकों से संपर्क करना होगा।

स्टूडेंट्स ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते है व अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां ले सकते है, साथ ही आर्टिकल से सम्बंधित प्रश्न पूछने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर हमें कमेंट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button