इन Govt Jobs के लिए 12th पास करें Apply, हर साल निकलती है बंपर भर्तियाँ

Government Jobs After 12th 

Published - 21 February, 2024

India में Government Jobs की Demand हमेशा रहती है और इन Jobs में ज्यादातर Graduate Candidates को Priority दी जाती है, लेकिन कई ऐसी jobs भी है जहाँ 12th पास के बाद भी आप Apply कर सकते हैं।

Government Jobs

काफी Research के बाद आगे कुछ Government Jobs बताई गयी हैं जहाँ आप बिना किसी Degree के Apply कर सकते हैं।

12th के बाद jobs

यह परीक्षा SSC द्वारा करवाई जाती है इस job के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास Candidates जिनकी आयु 18 से 27 साल है वें सभी Apply कर सकते हैं।

SSC CHSL

SSC द्वारा Multi-Tasking Staff के लिए भी Hiring की जाती है, जिसके बाद non-technical posts के लिए Candidates को Cut off के आधार पर चुना जाता है। इसके लिए आयुसीमा 18 से 25 निर्धारित है।

SSC MTS

इस परीक्षा के अंतर्गत Candidates BSF, CISF, ITBP, CRPF, Rifleman आदि में Constable पद के लिए चुने जाते हैं, यह परीक्षा Staff Selection Commission द्वारा हर साल आयोजित की जाती है।

SSC GD Constable

Railway Group D Exam के लिए 12th पास Candidates Apply कर सकते हैं, इस परीक्षा से Assistant Pointsman, Track Maintainer आदि के पदों को भरा जाता है।

Railways Recruitment

यदि आपने 12th Science + Maths, Commerce/Arts से किया है तो आप National Defense Academy (NDA) के लिए Apply कर सकते हैं, और सेना में Officer पदों पर तैनात हो सकते हैं।

NDA

जो भी Candidates 18 से 30 साल के बीच हैं और उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th किया है वह इस परीक्षा के लिए Apply कर सकते हैं।

Railway Clerks

Railways constables Job के अंर्तगत Candidates को law और order को Follow करवाना होता है, जिसमे Passenger की Safety आदि से सम्बन्धित काम भी शामिल होता है।

Railway Constables

यह एक बहुत जिम्मेदारी की Job है जिसमे Selected Candidates को Train Driver को Assist करना होता है, यह परीक्षा भी Railway Recruitment Board द्वारा ही कराई जाती है।

Assistant Loco Pilot

Diploma Engineering में बढ़िया है स्कोप, 2024 में करें ये टॉप कोर्सेस