2 महीने में CBSE Boards परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, 90% पक्के 

Preparation Tips for CBSE 2024

Published - 21 December, 2023

CBSE बोर्ड 2023-24 सत्र की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएँगी एवं 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी।

CBSE बोर्ड परीक्षा

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अब लगभग दो महीने का ही समय रह गया है ऐसे में आपकी तैयारी में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जरूरी हैं।

तैयारी में बदलाव

टाइम टेबल बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि, एक जैसे सब्जेक्ट्स के बीच में कोई अलग सब्जेक्ट जरूर हो जैसे मैथ्स के बाद फिजिक्स न पढ़े आप कोई लैंग्वेज सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं।

टाइम टेबल बनायें

अपने स्टडी टारगेट को दो भागों में बाटें पहला हर दिन का टारगेट दूसरा हर सप्ताह का टारगेट, ऐसा करने से आप अपनी तैयारी को जान पायेंगें।

टारगेट सेट करें

हर दिन पढ़ने के लिए एक Regular routine तय करें, किसी भी दिन के टारगेट को अगले दिन के लिए आगे न बढ़ाएं, क्योंकि यह आपकी पहले से निर्धारित किये गए Routine को ख़राब कर सकता है।

Regular routine बनाएं

अपने कमजोर विषयों के लिए रोज Extra Time देने की कोशिश करें, उन्हें Strong करने के लिए अपनी गलतियाँ ढूंढे और लिखें, ताकि आप उन्हें दुबारा न दोहराएं। 

कमजोर विषयों पर ध्यान दें

स्टडी टेबल पर बैठने से पहले सभी जरुरी सामान को अपने साथ तैयार रखें, हर बार अपनी जगह से उठने से न सिर्फ आपका समय बर्बाद होता है बल्कि आपका Concentration भी बिगड़ता है।

पढने की तैयारी

प्रतिदिन अपनी पढ़ाई के अंत में कम से कम दो प्रीवियस ईयर पेपर्स जरूर सॉल्व करें, इससे आपको प्रश्न-पत्र पैटर्न समझने में मदद मिलती है।

Previous Year पेपर्स सॉल्व करें

याद रखें कि इस वर्ष सीबीएसई ने कुछ पेपर का पैटर्न भी बदल दिया है, इसलिए बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर को हल करना न भूलें।

CBSE सैंपल पेपर

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दिन में कितने घंटे पढ़ते हैं, मायने यह रखता है कि आप घंटों का उपयोग कैसे करते हैं। बहुत लंबे समय तक पढ़ाई करके खुद को न थकाएं, अपने आप को आराम भी दें।

घंटों को ज्यादा महत्व न दें

NDA 2024 का फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा पछतावा